Skip to main content

Past 10 months in a district only 62 thousand became most of whom were bogus ration cards,


 फर्जी राशन कार्ड के बदौलत 22 करोड किलो चावल लुट गया, 

हमारे सिस्टम में इतने छेद क्यों हैं, यह घटना है जगदलपुर यानी बस्तर के संभागीय व जिला मुख्यालय की, केवल इस एक जिले में बीते 10 महीनों में 62 हजार राशन कार्ड बने जिनमें से अधिकांश फर्जी थे, राज्य सरकार एक व दो रूपए किलो गेंहू चावल देती है, वह भी हर महीने 35 किलो, पता चला कि इस अवधि में फर्जी राशन कार्ड के बदौलत 22 करोड किलो चावल लुट गया, यदि बाजार भाव में वह चावल दस रूपए बिका होगा, अंदाज लगा लें कि दस महीने में एक जिले में केवल एक ''कल्याणकारी''योजना के जरिये कितने करोड घोटाले के पेट में गए, ऐसे मामले पूरे छत्तीसगढ में लााखों में सामने आ रहे हैं, एक बात और गौर करने वाली है कि इस तरह के राशन कार्ड बनाने का काम स्थानीय निर्वाचित निकायों ने किया है, यानि राजनीतिक लोगों ने, इतना बडा आंकडा एक जिले का दस महीने का, जरा सोचें पूरे राज्य में कितने करोड में पहुंचेगी यह राशि, लेकिन मीडिया, समाज और सिसटम इस पर मौन रहता है, पता नहीं अक्षत कहां कहां गिरे हों ??? याद करें उप्र का ऐसा ही घोटाला जिसमें कई सालों तक गरीबों का अनाज ट्रेनों में लाद लाद कर विदेश भ्ेाज दिया गया, कई कई हजार करोड का घोटाला और अदालत में सीबीआई ने कह दिया कि इतने मुकदमें कायम करने व चार्जशाीट करने के लायक मशीनरी ही नहीं है

Why are so many holes in our system, this phenomenon i.e. the Divisional and district headquarters of bastar, jagdalpur, in the past 10 months in a district only 62 thousand became most of whom were bogus ration cards, and get a State Government and two kg FCI: wheat gives the rice a month 35 kg, showed that in the period thanks to bogus ration cards 22 million kg were plunderedIf the market will get the rice in ten felt that bika or his ten months in one district only, "a" welfare plan were how many crore scam via the stomach, such cases are exposed in the entire chattisgadh laakhon, one more thing to consider is that such work of local elected bodies create a ration card by, That political people, so some data a district ten months in the entire State, the elusive million amount in pahunchegi, but the media, society and sistam remains silent on this, do not know where they are on intact where?!? Remember this scam in which several of the up years in poor grain trains have been smothered by foreign bheja smothered, many several thousand crore scam and CBI court saying that so they don't fit the machinery to maintain and is not charjashati

Comments

Popular posts from this blog

पहले सेक्स की कहानी, महिलाओं की जुबानी.

क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता।                                                        महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खु‍शकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहन...

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 बिजली के समस्या के लिये आप Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत कर सकते है। या Torrent Power ऑफिस जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। या उनके ईमेल id पर भी शिकायत कर सकते हो। To,                            Ass.Manager Torrent Power Ltd चद्ररगन रेसिटेंसी,नियर कल्पतरु जेवर्ल्स,शॉप नंबर-234, दिवा ईस्ट । consumerforum@torrentpower.com connect.ahd@torrentpower.com

Veer Sawarkar BMC Hospital Time Table !! वीर सावरकर सरकारी मुलुंड हॉस्पिटल डॉक्टर का टाइम टेबल !!

       !! Swatantrya veer V.D.Sawarkar !! !! BMC Hospital Veer Savarkar Hospital !! Mahatma Phule Road Hanuman Chowk, Mulund East, Hanuman Chowk, Mulund West, Mumbai, Maharashtra 400081 Open now:    Open 24 hours mcgm.gov.in 022 2163 6225