मुर्दाघर का कर्मी करता था महिला शवों के साथ सेक्स!
न्यूयॉर्क: अमेरिका से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अमेरिका के ओहिया प्रांत में एक मुर्दाघर में काम करने वाला व्यक्ति महिलाओं के शव के साथ सेक्स करता था. और इस बात को उसने मान भी लिया है.
न्यूयार्क डेली न्यूज की खबर के अनुसार हेमिल्टन का रहने वाला केनेथ डगलस ने लगभग महिलाओं की लगभग 100 शवों के साथ उसने सेक्स किया. शख्स ने बताया कि इस दौरान वह पहले जमकर शराब पीता और मादक पदार्थ का सेवन करता था.
शख्स ने कोर्ट के सामने इस बात को स्वीकार किया है. उसने कोर्ट को बताया कि वह शराब पीकर मुर्दाघर में जाता था और महिला शवों के उपर सो जाता था. हालांकि उसने माना कि जब वह शराब या मादक पदार्थों का सेवन नहीं करता था तो सेक्स नहीं करता था.
आरोपी शख्स की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की तब जाकर यह मामला उजागर हुआ. मामला सामने आने के बाद से उस शख्स और लाशों का डीएनए टेस्ट कराया गया. डीएनए टेस्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई.
Comments