Jihadi violence report
जिहादी हिंसा में हर दिन 168 मौतें
दुनिया भर में जिहादी हिंसा में नवंबर महीने में हर घंटे सात लोगों की मौत हुई है.
बीबीसी ने जो आकड़े जुटाए हैं उसके अनुसार नवंबर के महीने में पूरी दुनिया में जिहादी हिंसा में 5,042 लोगों की मौत हुई है और इनमें से 80 प्रतिशत मौतें सिर्फ चार देशों में हुई है.
नवंबर महीने में जिहादियों ने 664 हमले किए जिसमें हर दिन 168 लोग मारे गए.
बीबीसी ने जो आकड़े जुटाए हैं उसके अनुसार नवंबर के महीने में पूरी दुनिया में जिहादी हिंसा में 5,042 लोगों की मौत हुई है और इनमें से 80 प्रतिशत मौतें सिर्फ चार देशों में हुई है.
नवंबर महीने में जिहादियों ने 664 हमले किए जिसमें हर दिन 168 लोग मारे गए.
इराक़ जिहादी हिंसा के लिए सबसे खतरनाक देश के रुप में सामने आया है जहां 233 हमलों में 1770 लोग मारे गए हैं. ये मौतें आत्मघाती हमलों समेत गोलीबारी में हुई हैं.
नाइजीरिया में 786 लोग मारे गए हैं जहां बोको हराम ने 27 हमले किए हैं. इनमें सबसे बड़ा हमला कानो शहर में था जहां 120 लोग मारे गए थे.
यह जांच बीबीसी ने लंदन के किंग्स कॉलेज के साथ मिलकर की है.
उधर पूर्वी अफ्रीका में अल शबाब ने सोमालिया और केन्या में 266 लोगों की जान ली है.
इस्लामिक स्टेट सबसे खतरनाक

Comments