shahrukh khan might be seen on satyamev jayate

मुंबई। बॉलीवुड के तीनों खान - सलमान, शाहरुख और आमिर एक साथ मिलकर काम करें, हिंदी सिनेमा के लिए इससे बड़ी खबर और क्या हो सकती है। खबर है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान टीवी का लोकप्रिय शो ‘सत्यमेव जयते’ में आमिर खान के साथ दिख सकते हैं। ‘सत्यमेव जयते’ शो को आमिर खान हॉस्ट करते हैं।
हाल ही में मीडिया से बातचीत करने के दौरान अभिनेता आमिर खान ने कहा, 'पिछले सीजन में सलमान खान आए थे क्योंकि हमारा विषय क्षयरोग (टीबी) से संबंधित था और सलमान क्षयरोग के मरीजों की वित्तीय तौर पर सहायता भी करते हैं।'
आमिर आगे कहते हैं, 'हमें लगता है कि यह उन लोगों के लिए अच्छा उदाहरण है जो ऐसे कामों से प्रेरित होकर जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हैं। हमारा शो एक डांस शो नहीं है बल्कि एक सामाजिक शो है। अगर आगे जरूरत पड़े तो हम उन लोगों को भी बुलाएंगे जिनका संबंध हमारे विषय से होगा, वह कौन है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'
आमिर के मुताबिक, 'सामान्य तौर पर हम अपने शो में किसी स्टार को नहीं बुलाते, यह एक आम लोगों का शो है, अगर विषय की मांग है तो हम जरूर स्टार को बुलाते हैं।'
आपको बता दें इससे पहले भी शाहरुख खान ने आमिर खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। हाल ही में सलमान, शाहरुख और आमिर खान एक न्यूज चैनल के मशहूर शो 'आप की अदालत' के 21 साल पूरे होने के मौके पर हुए खास एपिसोड के लिए शूट करते नज़र आए। शो के होस्ट और चैनल के संपादक रजत शर्मा ने तीनों खानों को एक ही मंच पर लाने में कामयाबी हासिल की थी।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .