uproar in parliament over conversion

संसद में धर्म परिवर्तन पर हंगामा, कानून बनाने के पक्ष में सरकारसंसद में धर्म परिवर्तन पर हंगामा, कानून बनाने के पक्ष में सरकार



नई दिल्ली। आगरा में धर्म परिवर्तन के मुद्दे ने बड़े विवाद का रूप ले लिया है। आज संसद में भी इस मुद्दे पर हंगामा हुआ, विपक्षी सदस्यों ने इस मसले पर सरकार से जवाब देने की मांग करते हुए इस पर बहस कराने की मांग की। जवाब में संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु ने कहा कि सरकार चर्चा को तैयार है। उन्होंने कहा कि हम भी धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कानून बनाने के पक्ष में हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले आगरा में 360 लोगों द्वारा मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने का मामला प्रकाश में आया। संघ और बजरंग दल के लोगों पर इस काम को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि प्रलोभन देकर इन लोगों से धर्म परिवर्तन कराया गया है।
इस मुद्दे पर मचे हंगामे के बीच भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि इस देश में ऐसा कोई नहीं जिसका हिंदू धर्म से संबंध न हो।अगर कोई अपने पुराने धर्म में वापस आना चाहता है तो इसमें गलत क्या है।
राज्यसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इस मामले पर अब राज्य सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई करे।मायावती ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में भाजपा सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास कर रही है। इससे पहले सरकार ने कहा कि आगरा में जबरन धर्म परिवर्तन नहीं किया गया था। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।
विपक्ष पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।सेक्युलरिज्म के सूरमाओं को डिप्रेशन का डेंगू हो गया है। हमारा देश संघीय ढांचे पर चलता है, जबरन कोई धर्म परिवर्तन नहीं हो रहा है। विपक्ष को छींक भी आती है तो इन्हें उसमें आरएसएस का हाथ नजर आता है।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .