Skip to main content

Solar impulse will reach benaras today

अहमदाबाद से 12 घंटे में बनारस पहुंचेगा सोलर इंपल्स

VARANASI : सूरज की किरणों की ताकत से दुनिया को नापने निकला विमान सोलर इंपल्स ख् अहमदाबाद से क्ख् घंटे में बनारस पहुंचेगा. उसके आगमन को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट पर जबरदस्त तैयारी चल रही है. सोलर इंपल्स क्भ् मार्च की शाम को बनारस आएगा और अगली सुबह म्यांमार के लिए उड़ान भरेगा. अपने आप में अनूठे इस विमान को लेकर एयरपोर्ट से लेकर पूरे शहर तक में जबरदस्त कौतूहल है. हर कोई इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करना चाहता है. उसे नजदीक से व आकाश की ऊचाइयों को छूते देखना चाहता है.
पहले ही आ जाएगा स्टाफ
अबूधाबी के अल बतीन एयरपोर्ट से सोमवार को उड़ा सोलर इंपल्स ख् मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचा. यहां दो दिनों तक रुकेगा. इस दौरान कॉमनमैन इस बिना पारम्परिक इंधन के उड़ने वाले विमान को देख सकेंगे. क्भ् मार्च की सुबह बनारस के लिए उड़ान भरेगा. इसकी स्पीड भ्0 से क्00 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच होने की वजह से यहां तक आने में क्ख् से क्फ् घंटे लगेगा. शाम सात बजे विमान के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने का समय फिक्स किया गया है. इसके साथ चलने वाले सपोर्टिग स्टाफ के रूप में ब्0 मेम्बर्स दो अलग-अलग विमानों से चार घंटे पहले ही आ जायेंगे. एक विमान में चार एक्सप‌र्ट्स की टीम होगी और दूसरे एएल म् विमान में जरूरी साजो-समान और अन्य स्टाफ होंगे.
एयरपोर्ट पर गुजारेगा रात
सोलर इंपल्स ख् में सामान्य विमानों की तरह व्हील नहीं हैं. इसमें सिर्फ एक व्हीकल है. इसकी वजह से इसको लैंड करना मुश्किल भरा काम होता है. लैंडिंग के दौरान इसे वाहनों के जरिए पकड़ने और सेफ रखने के लिए सपोर्ट करने की जरूरत होती है. इसके डैने 7ख् मीटर के हैं जो बोइंग 7ब्7 से अधिक चौड़े हैं. लैंडिंग के दौरान इन्हें भी सेफ रखना चुनौती है. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसके मल्लिक के अनुसार विमान को पुराने टर्मिनल के पास लैंड कराया जाएगा. टर्मिनल और एप्रन वन के बीच मौजूद टैक्सी वे पर खड़ा किया जाएगा. एटीसी, फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ को जरूरी निर्देश दिये गए हैं. एयरपोर्ट पर उतरने से पहले विमान शहर के ऊपर चक्कर लगाएगा. गंगा के घाटों की ओर से भी गुजरेगा. लैंडिंग के बाद पॉयलट और स्टाफ नदेसर स्थित होटल में रात गुजारेंगे. अगली सुबह सात बजे विमान के साथ पूरी टीम म्यामांर के लिए रवाना हो जाएगी. लेकिन अहमदाबाद की तरह बनारस के लोगों को सोलर इंपल्स ख् को नजदीक से देखने का मौका नहीं मिलेगा.
इस विमान को नहीं चाहिए ईधन
दुनिया की सैर पर निकले सोलर इंपल्स को पारम्परिक ईधन की जरूरत नहीं होती है. यह दिन में सौर ऊर्जा से और रात में सोलर एनर्जी चार्ज हुई बैटरी से उड़ता है. इसके लिए विमान के पंखों पर क्7 हजार सोलर सेल लगाए गए हैं. सूरज की किरणों को पाने के लिए 8,भ्00 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरेगा. इनसे मिली एनर्जी से यह लगातार क्ख् घंटे तक उड़ सकता है. सिंगल सीटर विमान कार्बन फाइबर से बना है. इसका कुल वजन ख्फ् केजी है. सोमवार को इसने अबूधाबी से उड़ान भरी. पूरी दुनिया का चक्कर लगाते हुए फ्भ् हजार किमी का सफर तय कर अबूधाबी वापस लौटेगा. सिंगल सीटर विमान को पॉयलट एरोनॉट बरटै्रंड पिक्कार्ड और आंद्रे बोर्शबर्ग बारी-बारी से उड़ा रहे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

पहले सेक्स की कहानी, महिलाओं की जुबानी.

क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता।                                                        महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खु‍शकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहन...

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 बिजली के समस्या के लिये आप Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत कर सकते है। या Torrent Power ऑफिस जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। या उनके ईमेल id पर भी शिकायत कर सकते हो। To,                            Ass.Manager Torrent Power Ltd चद्ररगन रेसिटेंसी,नियर कल्पतरु जेवर्ल्स,शॉप नंबर-234, दिवा ईस्ट । consumerforum@torrentpower.com connect.ahd@torrentpower.com

Veer Sawarkar BMC Hospital Time Table !! वीर सावरकर सरकारी मुलुंड हॉस्पिटल डॉक्टर का टाइम टेबल !!

       !! Swatantrya veer V.D.Sawarkar !! !! BMC Hospital Veer Savarkar Hospital !! Mahatma Phule Road Hanuman Chowk, Mulund East, Hanuman Chowk, Mulund West, Mumbai, Maharashtra 400081 Open now:    Open 24 hours mcgm.gov.in 022 2163 6225