कल्याण के रहवासी योगेश सानप ने और हमारी टीम ने Municipal Commissioner M.G. Ardad. और उनके विभाग केअधिकारी विरुद्ध सहाय्यक
पोलीस आयुक्त,कल्याण को एक पत्र दिया है, उनके खिलाफ FIR दर्ज के लिये.
हमारे पाठको को बताते है, आखिर हमने क्या लिखा है.
इनके खिलाफ FIR करे.
हमारे पाठको को बताते है, आखिर हमने क्या लिखा है.
सहाय्यक
पोलीस आयुक्त.
कल्याण
विभाग.
SUB: School Management, और KDMC Education Officer, ने Child Under Reserved Category as per RTE Act. 25% Reserved Category .और Nomadic Tribe Act का उलघन्न करना. Nomadic Tribe
Caste Community के Parents का बच्चे का school मे Admission नही करना, और अपमान करके school से
बाहर करना
sir,
हमारी
NGO - Banjara Two Thaousand Community ने एक : Application Regarding Admission Of a Child Under Reserved Category as per RTE
Act से संबधित एक सिफारिश Letter Date-12/05/2015, Old Lourdes English High School लिखा था.जिसमे Mst. Ajinkya Yogesh Sanap. Aajad Nagar, Jhoshi
bang,kalyan(w). रहने
वाले Nomadic
Tribe Caste Community के बच्चे का school मे Admission करना था. लेकीन लाहपरवाह Old Lourdes English High School Management ने Letter का कोई जवाब नही दिया.
जब
इसकी शिकायत हमने date- 12 जून KDMC Administrative Education officer suresh
awari को दी थी. लेकीन उन्होने अपमानास्पद से मुझे कहा कि मुझसे कोई Letter व्यवहार नही करने का सीधे school मे जाकर बात करो.
हमने
Awari और Old Lourdes
English High School Management के खिलाफ शिकायत Letter date- 22/06/15. Deputy Municipal Commissioner के पास की, लेकीन उन्होने भी
अपमानास्पद शब्द से कहा कि हमारे पास दिन मे आपके जेसे शिकायत लेकर बहुत लोग आते है.
Old Lourdes
English High School Management, KDMC Administrative Education officer suresh awari, Deputy Municipal Commissioner , की लाहपरवाही के खिलाफ मा. आयुक्त
साहेब के पास लिखित शिकायत date- 09/07/15.को दिया.उन्होने कहा कि, आप awari के पास जाओ. हम awari के पास गये, लेकीन वह हम लोगो पर भडक गये. कहने लगे आप लोग मेरी
शिकायत आयुक्त साहेब से करते हो. इस क्या होगा ?
हमने
फिर से आयुक्त साहेब से सारी बाते बताई, तभी awari ने हमें Admission के लिये date- 16/07/15. को 3 school के नाम का Letter दिया,और कहा कि आप लोग वहा जाओ आपके बच्चे के लिये, Admission हो जायेगा.लेकीन 3 school वालो ने हमें सीधा कहा, Admission अभी नही हो सकता है. बाद मे हम awari के पास गये, उन्होने कहा कि मे भी अभी
कूछ नही कर सकता.
आप
से नम्र निवेदन है कि, इस लाहपरवाही के लिये Education officer, और School Management
ने भारत का संविधान का सीधा- सीधा अपमान किया है, और RTE Act का भी उलघन्न किया
है.
SC ST NT के Community के सदस्य को Education से वंचित रखना एक अपराध
है. आप से निवेदन है,कि आप हमारी FIR को Prevention of
Atrocities Act. तहत शिकायत दर्ज करे.
इनके खिलाफ FIR करे.
1) Education officer- suresh awari.
2) Deputy Municipal Commissioner- Dipak Patil.
3) Municipal Commissioner- M.G. Ardad.
School Management
4) Old Lourdes English High School.
5) Guru Nanak English school.
6) Vani Vidhyal English school.
Yogesh Sanap.
Banjara Two
Thaousand Community.
Comments