Skip to main content

KDMC Municipal Commissioner M.G. Ardad. against Atrocities Act FIR !

कल्याण के रहवासी योगेश सानप ने और हमारी टीम ने Municipal Commissioner M.G. Ardad. और उनके विभाग केअधिकारी विरुद्ध  सहाय्यक पोलीस आयुक्त,कल्याण को एक पत्र दिया है, उनके खिलाफ FIR दर्ज के लिये.
हमारे पाठको को बताते है, आखिर हमने क्या लिखा है.


सहाय्यक पोलीस आयुक्त.
कल्याण विभाग.

SUB:  School Management, और KDMC  Education Officer,  ने Child Under Reserved Category as per RTE Act. 25% Reserved Category .और Nomadic Tribe Act का उलघन्न करना. Nomadic Tribe Caste Community के Parents का बच्चे का school मे  Admission नही करना, और अपमान करके school से बाहर करना



sir,
हमारी NGO - Banjara Two Thaousand Community ने एक : Application Regarding  Admission Of a  Child Under Reserved Category as per RTE Act  से संबधित एक सिफारिश Letter Date-12/05/2015, Old Lourdes English High School लिखा था.जिसमे Mst. Ajinkya  Yogesh Sanap.  Aajad Nagar, Jhoshi bang,kalyan(w).   रहने वाले  Nomadic Tribe Caste Community के बच्चे का school मे Admission करना था. लेकीन लाहपरवाह Old Lourdes English High School Management ने Letter का कोई जवाब नही दिया.

जब इसकी शिकायत हमने date- 12 जून KDMC Administrative Education officer suresh awari को दी थी. लेकीन उन्होने अपमानास्पद से मुझे कहा कि मुझसे कोई Letter व्यवहार नही करने का सीधे school मे जाकर बात करो.
हमने Awari और Old Lourdes English High School Management के खिलाफ शिकायत Letter date- 22/06/15. Deputy Municipal Commissioner के पास की, लेकीन उन्होने भी अपमानास्पद शब्द से कहा कि हमारे पास दिन मे आपके जेसे शिकायत लेकर बहुत लोग आते है.
Old Lourdes English High School Management, KDMC Administrative Education officer suresh awari, Deputy Municipal Commissioner , की लाहपरवाही के खिलाफ मा. आयुक्त साहेब के पास लिखित शिकायत date- 09/07/15.को दिया.उन्होने कहा कि, आप awari के पास जाओ. हम awari के पास गये, लेकीन वह हम लोगो पर भडक गये. कहने लगे आप लोग मेरी शिकायत आयुक्त साहेब से करते हो. इस क्या होगा ?
हमने फिर से आयुक्त साहेब से सारी बाते बताई, तभी awari ने हमें Admission के लिये date- 16/07/15. को 3 school के नाम का Letter दिया,और कहा कि आप लोग वहा जाओ आपके बच्चे के लिये, Admission हो जायेगा.लेकीन 3 school वालो ने हमें सीधा कहा, Admission अभी नही हो सकता है. बाद मे हम awari के पास गये, उन्होने कहा कि मे भी अभी कूछ नही कर सकता.
आप से नम्र निवेदन है कि, इस लाहपरवाही के लिये Education officer, और School Management ने भारत का संविधान का सीधा- सीधा अपमान किया है, और RTE Act का भी उलघन्न किया है.
SC  ST  NT  के Community के सदस्य को Education से वंचित रखना एक अपराध है.  आप से निवेदन है,कि आप हमारी FIR को Prevention of Atrocities  Act. तहत शिकायत दर्ज करे.
           
        इनके खिलाफ FIR करे.
1)      Education officer- suresh awari.
2)      Deputy Municipal Commissioner- Dipak Patil.
3)      Municipal Commissioner- M.G. Ardad.

School Management
4)      Old Lourdes English High School.
5)      Guru Nanak English school.
6)      Vani Vidhyal English school.



                                              
                                                     Yogesh Sanap.
                                             Banjara Two Thaousand Community.



Comments

Popular posts from this blog

पहले सेक्स की कहानी, महिलाओं की जुबानी.

क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता।                                                        महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खु‍शकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहन...

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 बिजली के समस्या के लिये आप Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत कर सकते है। या Torrent Power ऑफिस जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। या उनके ईमेल id पर भी शिकायत कर सकते हो। To,                            Ass.Manager Torrent Power Ltd चद्ररगन रेसिटेंसी,नियर कल्पतरु जेवर्ल्स,शॉप नंबर-234, दिवा ईस्ट । consumerforum@torrentpower.com connect.ahd@torrentpower.com

Veer Sawarkar BMC Hospital Time Table !! वीर सावरकर सरकारी मुलुंड हॉस्पिटल डॉक्टर का टाइम टेबल !!

       !! Swatantrya veer V.D.Sawarkar !! !! BMC Hospital Veer Savarkar Hospital !! Mahatma Phule Road Hanuman Chowk, Mulund East, Hanuman Chowk, Mulund West, Mumbai, Maharashtra 400081 Open now:    Open 24 hours mcgm.gov.in 022 2163 6225