मुंब्रा
प्रभाग F 48 राशनीग कार्यलय मै ह्मारे रिपोर्टर ने जब शिधा वाटप अधिकारी के
कार्यलय से संबधित एक RTI ACT 2005 पत्र देने गये, तो शिधा वाटप अधिकारी तांबे वहा
मोजूत नही थे.
आवक-
जावक विभाग मै क्लर्क पाल ने कहा की, हम आपका RTI पत्र नही ले सकते. क्युकि हमारे
तांबे साहेब ने कहा है, की जब office मै नही रहुंगा तो तुम किसी का RTI पत्र नही
लेना.
हमारे
रिपोर्टर ने क्लर्क पाल से पूछां की अगर आपके साहेब तांबे के हिसाब से कार्यलय
चलता है. तो आवक- जावक विभाग मै तुमारा काम दिन-भर क्या होता है ! क्लर्क पाल ने
कहा की आपके जेसे बहुत रिपोर्टर आते है.
रिपोर्टर
ने क्लर्क पाल से पूछां की आप संविधान के नियम से काम करते हो, या आपके तांबे
साहेब के हिसाब से !
क्लर्क
पाल ने तुरंत जवाब दिया, की मै तांबे साहेब के हिसाब से काम करता हुं !
रिपोर्टर
ने क्लर्क पाल से पूछां की आज जो आपके कार्यलय मै आया हुं, उसके लिये 40 रुपये खर्च मेरे हुवे है. कल मुझे RTI पत्र
देने फिर से आना होगा. इसे मेरा पैसा और समय दोनो का नुकसान होगा.इसे बेहतर है की
आप मेरा पत्र को लिया जाये. लेकीन वह मैरी बात सुनने को तयार नही था.
जब
रिपोर्टर ने कार्यलय का मुआयना किया, तो पता चला की जो फोन दिया गया है, वह बंद
है.
RTI
के पत्र लेने वाले अधिकारी का नेम प्लेट वहा नही दिखा. और सब से बडी बात जो पता
दिया है. web site, just dail पर वहा राशन कार्यलय मोजूत नही है.
Comments