Skip to main content

Dy. Commissioner of Police Zone 1 Thane Shri Abhishek Trimukhe Misbehaving with the appellant during the second appeal. Not listening to the side of the appellant.

 Dy. Commissioner of Police Zone 1 Thane Shri Abhishekh Trimukhe दूवारा अपिल के दोरान अपिलकर्ता के साथ बदमिज से पेश आना. अपिलकर्ता कि बाजू नही सुनना.

                                                                         


                                    Press Notes
Dy. Commissioner of Police Zone 1 Thane Shri Abhishekh Trimukhe दूवारा अपिल के दोरान अपिलकर्ता के साथ बदमिज से पेश आना.
अपिलकर्ता कि बाजू नही सुनना.                                      



TO,

Commissioner of Police Thane.


 विषय : Dy. Commissioner of Police Zone 1 Thane Shri Abhishekh Trimukhe दूवारा अपिल के दोरान अपिलकर्ता के साथ बदमिज से पेश आना. अपिलकर्ता कि बाजू नही सुनना.

संदर्भ : RTI Act 2005 को अपने नेम साईन बोर्ड पर RTI Act 2015 लिखने वाले  Dy. Commissioner of Police Zone 1 Thane Shri Abhishekh 

मैने तारीख 08/02/2016 को Dy.Commissioner of Police Zone 1 मे शिकायत पत्र दिया गया था. जिसमे शिकायत थी कि 1) जीवन बाग, मुंब्रा स्टेशन रोड के सामने, नियर KGN स्टोर्स, मुंब्रा. 2) जीवन बाग नियर ममता जनरल स्टोर्स, मुंब्रा-स्टेशन रोड,मुंब्रा. के लोकेशन पर अनधिकृत तरीके से गाय, भेस, का मांस बेचा जा रहा है. इन दुकानदार पर कारवाही किया जाय.

लेकीन 1 महिने गुजर जाने के बाद भी कोई भी जवाब नही आने पर हमने इस शिकायत-पत्र पर तारीख 01/03/2016 को RTI डाला. तब हमें RTI मे जवाब आया, कि वहा वह दुकान ही नही है. जब कि आज भी वहा दुकान मे अनधिकृत तरीके से मांस बेचा जा रहा. जब हमने RTI के जवाब के संबधित अपिल किया, तो हमें तारीख 17/06/2016 को अपिल के लिये बुलाया गया. मा. अपिल अधिकारी Shri Abhishekh Trimukhe ने पहला सवाल किया कि आपने 20 रुपये का तिकीट फी नही लगाया है. हमने जवाब दिया कि सर, मै BPL कार्ड से संबधित हुं. इस लिये आप को सारी जानकारी फ्री मे देनी है. और आपके अधिकारी ने जो RTI मे जवाब मुझे दिया है, वह सारा-सर झुठा है. क्यूकि पंचनामा करते समय आपके विभाग के अधिकारी ने दो स्थानिक लोगो का पंचनामा गवाह नही लिया गया है,रिपोर्ड मे. 
मेरे इस जवाब से नाराज होकर DSP सर गुस्से मे आ गये, और मुझे कहने लगे कि मुझे कानून मत समजाओ. मैने कहा सर आप अपिल-अधिकारी है, मेरी भी बाजू आपको सुननी होगी. सर ने कहा कि अपिल-कर्ता सवाल नही कर सकता. मैने कहा सर मे आप के सामाने अपनी बाजू रखने का पुरा अधिकार मुझे है. अगर आप को अपिल मे मेरी बाजू नही सुननी है तो आप लोग क्यू अपिल-कर्ता को यहा बूलाते हो. आप अपना आदेस जारी कर दो.
मेरी बात सुनकर DCP सर ने गुस्से आकर कहा कि तुमने किससे इजाजत लेकर इस Chair को आगे करके बैठे हो. सब से पहले chair को पिछे करो और अभी यहा से जाओ.मुझे इस तरह से अपमान कर के अपिल-कर्ता को अपिल से बाहर निकाला गया है.

आप से नम्र निवेदन है, कि मेरी शिकायत-पत्र तारीख 08/02/2016 कि CID दूवारा जांच करवाय जाये. और DCP Shri Abhishekh Trimukhe के खिलाफ RTI Act मे अपिल-कर्ता से इस तरह पेश आने के लिये उन पर लीगल कारवाही आपके विभाग दूवारा किया जाये, zone 1 के सभी अधिकारी को RTI Act 2005 सही तरीके ट्रेनिग दिया जाय, ताकी भविष्य मे इस तरह की घटना दुबारा ना हो सके. 






    V.R.Chavan,

 www.mumbaicrimepage.com 

  Helpline : 7977194366

Comments

Popular posts from this blog

पहले सेक्स की कहानी, महिलाओं की जुबानी.

क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता।                                                        महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खु‍शकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहना था कि उसने अपना कौमार्य एक ट्रैम्पोलाइन पर खोया। ट्रैम्पोलाइन वह मजबूत और सख्त कैनवास होता है, जिसे ‍स्प्रिंग के सहारे कि

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 बिजली के समस्या के लिये आप Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत कर सकते है। या Torrent Power ऑफिस जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। या उनके ईमेल id पर भी शिकायत कर सकते हो। To,                            Ass.Manager Torrent Power Ltd चद्ररगन रेसिटेंसी,नियर कल्पतरु जेवर्ल्स,शॉप नंबर-234, दिवा ईस्ट । consumerforum@torrentpower.com connect.ahd@torrentpower.com

#महाराष्ट्र के मा.मुख्यमंत्री #एकनाथ शिंदे जी,मेरा बेटे #कृष्णा चव्हाण #कर्नाटक से #ठाणे रेलवे पर स्टेशन आते वक़्त लोकल रेल्वे से उसका एक्सीडेंट में मौत होकर 3 साल गुजर जाने पर भी आज तक इस ग़रीब माता पिता को इंसाफ नही मिला हैं !!

#महाराष्ट्र के मा.मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी,मेरा बेटे कृष्णा चव्हाण #कर्नाटक से ठाणे रेलवे स्टेशन पर आते वक़्त लोकल रेल्वे से उसका एक्सीडेंट में मौत होकर 3 साल गुजर जाने पर भी आज तक इस ग़रीब माता पिता को इंसाफ नही मिला हैं !! आज तक किसी भी रेलवे के तरफ़ से कोई अधिकारी मेरे बेटे के ट्रेन एक्सीडेंट लेकर या कोर्ट केस से संबधित कोई भी इनफार्मेशन मुझे नही दी हैं. मेरे बेटे के मौत को लेकर कोई भी रेलवे डिपार्टमेंट से कानूनी लीगल मदत आज तक नही मिली हैं. #कृष्णा पुनिया चव्हाण को इंसाफ दिलाने के लिए जनता इस न्यूज़ पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और साथ हीं कमेट्स बॉक्स में अपनी राय रखे !!