राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद सिद्धू आज करेंगे रणनीति का खुलासा!
राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले पूर्व क्रिकेटर सोमवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और वह अपनी रणनीति का खुलासा कर सकते हैं।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिद्धू भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उनको पंजाब चुनाव में आप का स्टार प्रचारक बनाए जाने की भी अटकलें हैं। उन्होंने 18 जुलाई को इस्तीफा दिया था।
केंद्र सरकार ने पार्टी से असंतुष्ट चल रहे 52 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को 22 अप्रैल को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। सिद्धू वर्ष 2004 से 2014 के बीच अमृतसर से लोकसभा सांसद थे। वह 2014 में अमृतसर से टिकट काटे जाने से नाराज थे। सिद्धू और उनकी विधायक पत्नी दोनों राज्य में अकाली दल से गठबंधन के पक्ष में नहीं थे।
उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि सिद्घू ने भाजपा छोड़ दी है। लेकिन पंजाब के भाजपा अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा है कि सिद्धू अभी भी भाजपा में हैं और उन्होंने अपना कोई व्यक्तिगत असंतोष जाहिर नहीं किया है।
Comments