नौकरी देने के नाम पर बुजुर्गों के साथ मिलकर करता था मेरा रेप, इसलिए मार डाला’
मयूर विहार स्थित समाचार अपार्टमेंट में बुधवार को हुई बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी पूर्वी जिला पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 25 साल की युवती को गिरफ्तार किया है।
युवती ने पुलिस को बताया कि नौकरी दिलाने की बात कर विजय ने दो अन्य बुजुर्गों के साथ मिलकर उसके साथ कई बार गैंगरेप किया और एमएमएस बनाकर लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
बुधवार को दुष्कर्म की वीडियो फुटेज लेने पीड़िता विजय के घर पहुंची। लेकिन विजय के आनाकानी करने पर फल काटने वाले चाकू से दस वारकर उसकी हत्या कर दी।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल ने बताया कि 20 जुलाई को समाचार अपार्टमेंट में सीजीएचएस से सेवानिवृत्त हुए विजय कुमार (65) का शव उनके बेडरूम में नग्न अवस्था में मिला था। विजय के घर से सिर्फ एक टीवी गायब था।
बुधवार को दुष्कर्म की वीडियो फुटेज लेने पीड़िता विजय के घर पहुंची। लेकिन विजय के आनाकानी करने पर फल काटने वाले चाकू से दस वारकर उसकी हत्या कर दी।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल ने बताया कि 20 जुलाई को समाचार अपार्टमेंट में सीजीएचएस से सेवानिवृत्त हुए विजय कुमार (65) का शव उनके बेडरूम में नग्न अवस्था में मिला था। विजय के घर से सिर्फ एक टीवी गायब था।
Comments