canada man steals plane dies in crash

कनाडा में शुक्रवार को विमान चुराकर और उसे उड़ाकर ले जा रहा एक व्यक्ति टोरंटो के पूर्वी हिस्से में हवाई दुर्घटना में मारा गया। इस व्यक्ति की उम्र 20 से 30 साल के बीच है।
पुलिस ने बताया कि पाइपर पीए38 112 टॉमहॉक विमान ओंटोरियो झील के तट पर पीटरबोरो के दक्षिण में स्थानीय समय के मुताबिक रात एक बजकर 20 मिनट पर गिर गया।
पीटरबोरो पुलिस निरीक्षक लेन बुहलर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ऐसा लगता है कि यह व्यक्ति विमान उतारने की कोशिश कर रहा था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसे विमान उड़ाने का लाइसेंस प्राप्त था या नहीं। साथ ही उसे इसका अनुभव था या नहीं।
यार्क क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि यह विमान, दुर्घटनास्थल से करीब 100 किलोमीटर पश्चिम में ओंटारियो स्थित मारखम के पास एक ग्रामीण हवाईपट्टी से चुराया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .