अल्लाह कहने पर अमेरिकी फ्लाइट ने मुस्लिम दंपति को फ्लाइट से उतारा
पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी दंपति को विमान से उतारने का मामला सामने आया है। दंपति का दावा है कि उनके अल्लाह कहने, पसीने निकलने और फोन पर मैसेज करने से क्रू की सदस्य असहज महसूस कर रही थी। नाजिया और फैसल अली ने डेल्टा एयरलाइंस पर इस्लामोफोबिया का आरोप लगाया है। यह दंपति पेरिस से सिनसिनाटी, ओहियो वापस आ रहा था।
34 वर्षीय नाजिया ने अपने जूते उतारे, अपने परिजनों को मैसेज भेजे और हेडफोन को सिर से लगाकर अपनी सीट पर नौ घंटे के सफर के लिए तैयार थी। यह फ्लाइट सिनसिनाटी से पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली थी, जब डेल्टा एयर लाइंस के क्रू मेंबर्स ने उनके पति से संपर्क साधा।
फ्लाइट की क्रू मेंबर की एक सदस्य ने मुस्लिम दंपति को लेकर पायलट से शिकायत की। सिनसिनाटी इंनक्यारर ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है।
फ्लाइट की क्रू मेंबर की एक सदस्य ने मुस्लिम दंपति को लेकर पायलट से शिकायत की। सिनसिनाटी इंनक्यारर ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है।
Comments