Muslim Couple Kicked Off

अल्लाह कहने पर अमेरिकी फ्लाइट ने मुस्लिम दंपति को फ्लाइट से उतारा

पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी दंपति को विमान से उतारने का मामला सामने आया है। दंपति का दावा है कि उनके अल्लाह कहने, पसीने निकलने और फोन पर मैसेज करने से क्रू की सदस्य असहज महसूस कर रही थी। नाजिया और फैसल अली ने डेल्टा एयरलाइंस पर इस्लामोफोबिया का आरोप लगाया है। यह दंपति पेरिस से सिनसिनाटी, ओहियो वापस आ रहा था। 
34 वर्षीय नाजिया ने अपने जूते उतारे, अपने परिजनों को मैसेज भेजे और हेडफोन को सिर से लगाकर अपनी सीट पर नौ घंटे के सफर के लिए तैयार थी। यह फ्लाइट सिनसिनाटी से पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली थी, जब डेल्टा एयर लाइंस के क्रू मेंबर्स ने उनके पति से संपर्क साधा।

फ्लाइट की क्रू मेंबर की एक सदस्य ने मुस्लिम दंपति को लेकर पायलट से शिकायत की। सिनसिनाटी इंनक्यारर ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है। 

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .