जज प्रतिभा गौतम की हत्या!

आरुषि कांड से भी बड़ी मर्डर मिस्ट्री है जज प्रतिभा गौतम की हत्या!

कानपुर की मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की मर्डर मिस्ट्री आरुषि कांड से भी बड़ी है. ऐसा मानना है मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का.
इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ है कि प्रतिभा की मौत गला घोटने से हुई है. इसके अलावा उसके गले पर चाकुओं के पांच निशान भी पाए गए हैं. प्रतिभा की हत्या के बाद उसके शव को पंखे लटकाकर आत्महत्या दिखने का प्रयास किया गया. इतना ही नहीं हत्या के बाद प्रतिभा के दोनों हाथों की नसों को भी काटा गया.

आरुषि कांड से भी बड़ी मर्डर मिस्ट्री है जज प्रतिभा गौतम की हत्या!
पुलिस का कहना है कि ह्त्यारा बहुत ही शातिर और चालाक है. पुलिस के मुताबिक हत्यारे ने पहले बेरहमी से मजिस्ट्रेट का क़त्ल किया फिर इसे आत्महत्या का शक्ल दे दिया. फिलहाल पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
इस बीच घर का नौकर और ड्राईवर भी गायब हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस को मौका-ए-वारदात से बियर और शराब की बोतल भी मिली है.
दूसरी तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी ने पति मनु अभिषेक की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.  
प्रेग्नेंट थीं प्रतिभा गौतम
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि 30 वर्षीया प्रतिभा गौतम प्रेग्नेंट थीं. प्रतिभा ने अपने परिवर के खिलाफ जाते हुए जनवरी 2016 में प्रेमी मनु अभिषेक से शादी की थी.
पिता ने कहा मेरी बेटी ख़ुदकुशी नहीं कर सकती
उरई के रहने वाले बैंक से रिटायर्ड राजा राम ने अपनी बेटी की मौत को हत्या बताते हुए कहा कि उनकी बेटी हत्या नहीं कर सकती. उनका आरोप है कि कहीं न कहीं दामाद मनु अभिषेक की वजह से ही उसकी मौत हुई है. उन्होंने कहा कि अगर उसने आत्महत्या भी की तो उसके पीछे की वजह क्या थी.
पति मनु अभिषेक ने दी थी पुलिस को सूचना
मनु अभिषेक ने कैंट थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी का शव पंखे से लटका हुआ है. उसने बताया कि काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो उसने दरवाजा तोड़ दिया. जिसके बाद अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए. मनु ने बताया कि दोनों के बीच कोई अनबन नहीं थी.
इस बीच पुलिस ने फ़िलहाल पति मनु को हिरासत में लेकर दफा 302 और 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अपनी जांच कर रही है.
मोहब्बत से मौत तक का सफर बना बड़ा राज
पूछताछ के दौरान मनु अभिषेक ने बताया कि उरई के रहने वाले बैंक से रिटायर्ड राजा राम की बेटी प्रतिभा गौतम पीसीएस की तैयारी कर रही थी, उसी के साथ वह भी तैयारी कर रहा था. मनु ने बताया कि उसके पिता सुरेश चंद्र भी रिटायर्ड जज हैं.
2013 बैंच में प्रतिभा का चयन हुआ था, लेकिन उसका नहीं हो सका. लेकिन दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया. 2015 में प्रतिभा के कानपुर देहात में जूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर ज्वाइनिंग के बाद वह दिल्ली हाइकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस करने लगा.
वहीं प्रतिभा के घर वाले शादी को तैयार नहीं हुए तो उन दोनों ने 29 जनवरी 16 को आर्य समाज से प्रेम विवाह कर लिया. 23 अप्रैल को दिल्ली में शादी की पार्टी में भी लड़की के परिजन शामिल नहीं हुए थे.
पुलिस सूत्रों की माने तो शताब्दी से दिल्ली पहुंचने पर प्रतिभा को साथ लिया और घर जाते समय रास्ते में विवाद हुआ और प्रतिभा कार से उतरकर चली गई. फोन भी बंद कर लिया. उसकी फ्रेंड से बात की तो पता चला कि नंबर आन है. यहां पर दरवाजा नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो वह फंदे से लटकी थी. हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है.

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .