शेर मोहम्मद आग के बीच कूदा और सिलेंडर ले भागा




लोगों को बचाने के‌ लिए आग के बीच कूदा और सिलेंडर ले भागा कांस्टेबल ‘शेर मोहम्मद ’


लखनऊ।लखनऊ के इंदिरानगर की मायावती कॉलोनी में बीते दिनों में हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट से समीर टी-स्टॉल में आग लगने के दौरान घरेलू सिलेंडर में धमाका हो गया। आग से सिलेंडर बाहर निकालने की कोशिश करते वक्त विस्फोट में कांस्टेबल शेर मोहम्मद बुरी तरह जख्मी हो गए।
वहीं धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया l
वहीं धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल ठा। करीब दो घंटे मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग बुझाई जा सकी। इस दौरान समीर टी स्टॉल, बगल की गुड्डू मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान समेत तीन दुकानों की दीवारें और छत दरक गईं। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
एसओ चिनहट सुरेश कुमार यादव ने बताया कि समीर टी स्टॉल के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। रात लगभग ढाई बजे तारों में शॉर्ट सर्किट होने लगा। इसकी चिंगारी से समीर टी-स्टॉल में आग लग गई।
स्टॉल संचालक समीर ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कुछ मिनटों में ही वहां भीषण लपटें उठने लगीं। समीर ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। सूचना मिलते ही मॉडर्न कंट्रोल रूम की पावर 7 गाड़ी से कांस्टेबल शेर मोहम्मद और हेड कांस्टेबल सरफराज अहमद मौके पर पहुंच गए।
शेर ने अन्य लोगों की मदद से की आग बुझाने की कोशिश
शेर मोहम्मद और सरफराज अहमद ने अन्य लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। इसी बीच लोगों ने उसे बताया टी-स्टॉल में घरेलू गैस सिलेंडर रखा हुआ है, जो कभी भी फट सकता है।
शेर मोहम्मद सिलेंडर निकालने के लिए आग के बीच कूद गया। उसने सिलेंडर पकड़कर खींचने की कोशिश की लेकिन वह जंजीर से बंधा हुआ था। इस बीच उसने तीन बार भीड़ को अलग किया लेकिन भीड़ बार-बार फिर टी स्टॉल के करीब पहुंच जा रही थी।
इसी वजह से वह सिलेंडर दूर करने की कोशिशें करने लगा। शेर मोहम्मद ने जंजीर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक सिलेंडर फट गया। विस्फोट में शेर मोहम्मद को काफी चोटें आईं। साथी पुलिस कर्मी उसे तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे।
वहां से हालत गंभीर देखकर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जब विस्फोट हुआ तो भी शेर मोहम्मद सिलेंडर और भीड़ के बीच बाधा बनकर खड़ा रहा। उसने खुद को खतरे में डालकर दर्जनों लोगों की जान बचा ली।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .