न्यूज़ टाइम असम चैनल पर एक दिन का बैन
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने असमिया भाषा के 'न्यूज़़ टाइम असम' नामक एक चैनल पर एक दिन का प्रतिबंध लगाया है.
चैनल पर आरोप लगाया गया है कि उसने समाचार संबंधित अपने एक कार्यक्रम में दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया.
एनडीटीवी इंडिया के बाद न्यूज़ टाइम असम दूसरा न्यूज़ चैनल है जिसपर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक दिन का प्रतिबंध लगाया है.
चैनल को मिले नोटिस के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 2 नवंबर को एक आदेश जारी किया जिसमें 'न्यूज़ टाइम असम' को आगामी 9 नवंबर को 24 घंटे के लिए प्रसारण बंद करने को कहा गया है.
न्यूज़ टाइम असम चैनल पर आरोप है कि उसने प्रसारण संबंधित दिशा निर्देशों का एक से अधिक बार उल्लंघन किया.
आरोपों के मुताबिक चैनल ने 2012 में एक ख़बर प्रसारित की थी जिसमें कथित तौर पर क्रूरता और अत्याचार का शिकार हुए एक नाबालिग घरेलू नौकर की ख़बर में उसकी पहचान को छिपाया नहीं गया था.
मंत्रालय की एक समिति का कहना है कि चैनल पर प्रसारित दृश्यों में बच्चे की गोपनीयता और गरिमा के साथ समझौता करते हुए उसे उजागर कर नुकसान पहुंचाया गया और कलंक के तौर पर दिखाया है. ऐसे में चैनल को अक्तूबर 2013 में एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.
Comments