डिप्टी सीएम सिसोदिया के ऑफिस में चोरी, अहम दस्तावेज
- Get link
- X
- Other Apps
दिल्लीः डिप्टी सीएम सिसोदिया के ऑफिस में चोरी, अहम दस्तावेज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें दिल्ली पुलिस का कतई डर नहीं है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि चोरों ने डिप्टी सीएम के ऑफिस को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने वहां भी अपनी शातिर चाल को चल दिया और ऑफिस में रखे कई अहम दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऑफिस में चोरी हो गई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया के गणेश नगर के कैंप ऑफिस में चोरी हुई है। चोरों ने कंप्यूटर और लेटरहेड समेत कई अहम दस्तावेज गायब कर दिए हैं। सिसोदिया के कैंप ऑफिस से सीसीटीवी का डीवीआर भी चोरी हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की ये घटना गुरुवार रात को हुई। सिसौदिया का ये कैंप ऑफिस शिफ्ट होने वाला था, उससे पहले ही चोरों ने यहां सेंध लगा दी। इस दफ्तर में सिसोदिया हफ्ते के दो दिन बैठते हैं।
दफ्तर स्टाफ उपेंद्र कुमार के मुताबिक घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई, जिसके बाद तुरंत पुलिस क्राइम टीम, फोरेंसिक टीम ने पुरे मोके का मुआयना किया और कई सबूत भी मौके से वरामद किए। वहीं चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
- Get link
- X
- Other Apps

Comments