68वें गणतंत्र दिवस पर इस साल उरी हमले के बाद Pok में की गई सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल 4 और 9 पैरा यूनिट के 19 जवानों को वीरता पदक से नवाज़ा गया है। यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में पैरा कमांडोज़ को वीरता पुरस्कारों में जगह मिली है। 4 पैरा के मेजर रोहित सूरी को शांति काल के दूसरे सबसे बड़े सम्मान कीर्ति चक्र के लिए चुना गया है। गोरखा राइफल्स के हवलदार प्रेम बहादुर रेशमी को मरणोपरान्त कीर्ति चक्र दिया गया है।
100 पुलिस मेडल भी दिए गए
9 पैरा स्पेशल फोर्स के 5 जवानों को शौर्य चक्र, दोनों पैरा बटालियन के कमांडिंग अफसरों को उत्तम युद्ध सेवा मेडल दिया गया है। 4 और 9 पैरा के कमांडिंग अफसरों हरप्रीत संधू और कर्नल कपिल यादव को युद्ध सेवा मेडल से नवाजा गया। दोनों यूनिट्स के 5 जवानों को शौर्य चक्र, जबकि 13 को सेना मेडल दिया गया है। वहीं, दो जनरल जिन्हें सुपरसीड कर बिपिन रावत सेना प्रमुख बने हैं, उन्हें भी परम विशिष्ट सेवा मेडल दिया गया है।
9 पैरा स्पेशल फोर्स के 5 जवानों को शौर्य चक्र, दोनों पैरा बटालियन के कमांडिंग अफसरों को उत्तम युद्ध सेवा मेडल दिया गया है। 4 और 9 पैरा के कमांडिंग अफसरों हरप्रीत संधू और कर्नल कपिल यादव को युद्ध सेवा मेडल से नवाजा गया। दोनों यूनिट्स के 5 जवानों को शौर्य चक्र, जबकि 13 को सेना मेडल दिया गया है। वहीं, दो जनरल जिन्हें सुपरसीड कर बिपिन रावत सेना प्रमुख बने हैं, उन्हें भी परम विशिष्ट सेवा मेडल दिया गया है।
Comments