+7
मुंबई. मुकेश अंबानी ने मंगलवार को रिलायंस जियो को लेकर अहम एलान किए। उन्होंने बताया- " काफी तेजी से कस्टमर्स जियो के साथ जुड़े हैं। सिर्फ 170 दिन में यह तादाद 10 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है।। वहीं, हर महीने जियो यूजर्स ने 100 करोड़ गीगाबाइट्स डाटा यूज किया है। भारत, मोबाइल डाटा यूज करने में दुनिया में नंबर वन है।" बता दें कि रिलायंस ने पिछले साल एक सितंबर को जियो की 4G सर्विस को लॉन्च किया था।मुकेश अंबानी के स्पीच की बड़ी बातें...
- मुकेश ने कहा, "केवल 6 महीने में भारत और भारतीयों ने साबित कर दिया कि वे दुनिया के किसी भी देश की तुलना में तेज और ज्यादा डाटा यूज कर सकते हैं। कस्टमर्स को बहुत-बहुत शुक्रिया।"
- "170 दिन यानी 6 महीने से वक्त में जियो ने 10 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स जोड़े। इस लिहाज से हर सेकंड में 7 कस्टमर्स जुड़े।"
- "हर महीने जियो यूजर्स ने 100 करोड़ गीगाबाइट्स डेटा यूज किया है। यह हर दिन 3.3 करोड़ जीबी से ज्यादा है।"
- "जियो से हर मिनट 2 करोड़ वॉइस कॉल किए गए।"
1 अप्रैल से आएगा टैरिफ प्लान
- मुकेश के मुताबिक, "1 अप्रैल से जियो टैरिफ प्लान की शुरुआत करेगी। टैरिफ के बाद भी वॉयस कॉल और रोमिंग फ्री रहेगी। सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉल फ्री रहेंगी। बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने 20% ज्यादा डेटा देंगे।"
- "मुझे जियो के शुरुआती 10 करोड़ कस्टमर्स के लिए खास लगाव है। आपने मुझपर विश्वास किया, इसके लिए आभारी हूं। जो लोग जियो के साथ हैं, उन्हें आने वाले दिनों में सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। ये हमारा कर्तव्य है।"
- "किसी भी दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में हमारे पास दोगुने 4G बेस स्टेशंस हैं।"
- रिलायंस अब तक जियो प्रोजेक्ट में 20 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर चुका है।
- रिलायंस अब तक जियो प्रोजेक्ट में 20 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर चुका है।
1 मार्च से लॉन्च होगी जियो प्राइम मेंबरशिप स्कीम
- मुकेश ने बताया, "1 मार्च से जियो प्राइम मेंबरशिप लॉन्च की जाएगी। प्राइम मेंबर्स को जियो मीडिया बुके मिलेगा। उन्हें एक साल के लिए और न्यू ईयर ऑफर यानी फ्री सर्विस मिलेगी।"
ऐसे मिलेगी प्राइम मेंबरशिप
- हैप्पी न्यू ऑफर का आगे भी फायदा लेने के लिए आपको जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी।
- जियो प्राइम मेंबर्स को और 12 महीने हैप्पी न्यू ऑफर का फायदा मिलेगा।
- मेंबरशिप प्रोग्राम के तहत एन्रोलमेंट 1 मार्च से 31 मार्च 2018 तक किया जा सकेगा।
- जियो प्राइम मेंबर्स की फीस 99 रुपए सालाना होगी, जिसे एकमुश्त देना होगा।
- हैप्पी न्यू ऑफर का आगे भी फायदा लेने के लिए आपको जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी।
- जियो प्राइम मेंबर्स को और 12 महीने हैप्पी न्यू ऑफर का फायदा मिलेगा।
- मेंबरशिप प्रोग्राम के तहत एन्रोलमेंट 1 मार्च से 31 मार्च 2018 तक किया जा सकेगा।
- जियो प्राइम मेंबर्स की फीस 99 रुपए सालाना होगी, जिसे एकमुश्त देना होगा।
- मेंबर्स हर महीने 303 रुपए में एक साल तक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर ले सकेंगे।
- जियो प्राइम मेंबर्स 31 मार्च 2018 तक जियो हैप्पी न्यू ऑफर का अनलिमिटेड फायदा ले सकेंगे।
- जियो प्राइम मेंबर्स 31 मार्च 2018 तक जियो हैप्पी न्यू ऑफर का अनलिमिटेड फायदा ले सकेंगे।
मुकेश की स्पीच के बाद एयरटेल-आइडिया के शेयर गिरे
- मुकेश की जियो के नए प्लान्स को दी गई स्पीच के बाद कई नामी कंपनियों के शेयर गिर गए।
- एयरटेल के शेयर में जहां 2.2% तो आइडिया के शेयर में 1.1% की गिरावट देखी गई।
- हालांकि थोड़ी देर बाद आइडिया का शेयर 0.41% का उछाल लेकर संभला।
- एयरटेल के शेयर में जहां 2.2% तो आइडिया के शेयर में 1.1% की गिरावट देखी गई।
- हालांकि थोड़ी देर बाद आइडिया का शेयर 0.41% का उछाल लेकर संभला।
Comments