मुसलमान खाली बैठेगा तो बच्चे ही पैदा करेगा – आजम खान
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने मुसलमानोंकी की जनसंख्या को लेकर कहा है कि, मुसलमान इसलिए ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं क्योंकि वो बेरोजगार हैं। आजम ने यह बात उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा, मुसलमान ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं क्योंकि वह बेरोजगार हैं और उनके पास करने को कुछ काम नहीं है। उन्होंने आगे कहा, यदि मुसलमानों को काम मिल जाएगा तब वो ऐसा नहीं करेंगे।
आजम खान ने ये भी कहा कि हिन्दू समुदाय के लोग इसलिए ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करते क्योंकि उनके पास रोजगार है। इसके बाद उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि, हिन्दुओं ने ज्यादा बच्चे पैदा करना मुसलमानों से ही सीखा है। आजम खान ने यह बात भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के उस बयान के जवाब में कही जिसमें भाजपा सांसद ने देश की बढ़ती जनसंख्या के लिए मुसलमानोंकी को जिम्मेदार ठहराया था।
साक्षी महाराज ने कहा था, जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रहा है और यह देश की एक बडी समस्या है। किंतु हिन्दू इसके जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए ४ पत्नी और ४० बच्चों की बात करने वाले लोग जिम्मेदार हैं।
Comments