गुजरे जमाने की एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में एक शो में खुलासा किया फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में उन्हें साइन करते वक्त सोने के सिक्के दिए गए थे। ये सिक्के राज कपूर ने जीनत अमान को दिए थे। माई लाइफ माई स्टोरी नाम के टीवी शो के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान जीनत ने बताया कि साल 1978 में किस तरह लुक टेस्ट देकर ही उन्हें फिल्म में मौका मिल गया था। उनका यह लुक ऐसा था कि खुद राज कपूर उन्हें देखकर हैरान रह गए थे। देखकर हैरान रह गए थे।
जीनत अमान ने बताया, एक दिन मैं सत्यम शिवम सुंदरम की रूपा के किरदार में पूरी तरह तैयार होकर राज कपूर से मिलने गए। वह (राज कपूर) मुझे रूपा के लुक में देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने फिल्म के किरदार को लेकर मेरे पैशन की तारीफ की और मुझे सोने के सिक्के देकर फिल्म के लिए साइन कर लिया। जीनत अमान के साथ वकील बाबू की शूटिंग के वक्त राज कपूर फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम की स्क्रिप्ट लिख रहे थे। शूटिंग के दौरान जब भी ब्रेक होता था तो वह अपनी फिल्म के बारे में जीनत से बात करते थे और उन्हें रूपा के किरदार के बारे में बताते थे।
उन्होंने बताया, राज बड़ी ही गंभीरता से रूपा के किरदार के बारे में बताते थे। वह बताते थे कि रूपा किस तरह काम करती होगी। राज जी की इन बातों से मैं भी इसके बारे में और जानने को उत्सुक हो जाती थी। धीरे-धीरे मुझे लगने लगा कि मैं रूपा बनना चाहती हूं।
Comments