अरुणा की माँ.
कर्नाटक का दलाल मुस्तफा
सऊदी अरब मे भारतीय गरीब महिलाओ को घरकाम के नाम पर भेजता था, और वहा के अरबी दुवारा
लाचार महिलाओ के साथ बलात्कार किया जाता है.
हमारी
मिडिया के तरह से अपील-सूचित करते है, कि फोटो मे दलाल मुस्तफा है. इस दलाल का कनेक्शन मुंबई से भी है. हमारी
महीलाये इस आदमी के जाल मे ना आये. अभी-तक हमारी टीम को जो जानकारी मिली है, उसके
मुताबिक दुबई मे घरकाम के नाम पर दलाल मुस्तफा अभी-तक ना जाने कितने महिलाओ के साथ
इस-तरह के काम को अंजाम दिया होगा. हमने इस इस घटना को कर्नाटक पोलीस कमिशनर के पास
पत्र लिख्रकर शिकायत भेजा है.
हमारी मिडिया को आज से कुछ महिने पहले कर्नाटक की रहने वाली अरुणा
राठोड की मां और भाई अनिल ने एक इंटरव्ह्यू दिया था.उनके बयान के मुताबिक मुंबई की
एक अजंट मोरे मेडम ने अरुणा को कर्नाटक का दलाल मुस्तफा को अरुणा को घर-काम करने
के लिये दुबई भेजा था.लेकीन अरुणा दुबई से सऊदी अरब कैसे पहूची वह एक अब-तक रहस्य
है.
हमारी टीम को जब सऊदी अरब से अरुणा को मदत करने वाला वहा के एक भारतीय
आदमी ने अपने फोन से अरुणा से हमारी टीम से बात करवाई, तब हमे उसने हमे बताया की
उसके साथ क्या घटना घटी, उसके बयान के मुताबिक मुस्तफा ने उसे दुबई से सऊदी अरब
भेज दिया. वहा अरुणा के साथ वहा के अरबी ने आठ महिने से लगातार जबरदस्ती से और जान
से मारने के धमकी के आड मे अरुणा से शाररीक-संबध करता था. जब भी उसका विरोध करती
थी, तो वह अरबी यही बोलता था,कि तूझे मुस्तफा ने मुझे बेचा है.
जब हमने भारतीय राजदूत और सऊदी अरब के राजदूत से इमेल-दुवरा इस घटना
के शिकायत कि तो हमारी शिकायत को तुरंत गंभिरता से लिया गया है.और कुछ दिनो के बाद
अरुणा वापस इडिया आ गई है.
जब हमने दलाल मुस्तफा से अरुणा के दुबई से सऊदी अरब जाने की जानकारी
मांगी तो उसने हमारी मिडिया को बताया कि अरुणा के साथ जो भी हुआ है, वह सब उसकी
मर्जी से और सहमती से हुआ है.
जब हमने मुस्तफा को सवाल किया,कि जब अरुणा की मर्जी से और सहमती से
हुआ है.तो उसने क्यु अपने घरवालो को उसके साथ हो रही अत्याचर के बारे मे बताया.और
हमारी मिडिया को जो बयान दिया क्या वह सब झूठ था, वह कोनसी औरत है जो अपने हाथ से
अपनी इज्जत को इस तरह उठाईगी. वह हमारी सवाल को सुनकर गुस्सा मे आ गया और हमे उलटा
कहने लगा कि इसका जवाब मोरे मेडम से पुछो, मुझे आज के बाद फोन नही करने का.
हमारी मिडिया के तरह से अपील-सूचित करते है,फोटो मे दलाल मुस्तफा है.
इस दलाल का कनेक्शन मुंबई से भी है,हमारी महीलाये इस आदमी के जाल मे ना आये,अभी-तक
हमारी टीम को जो जानकारी मिली है,उसके मुताबिक दुबई मे घरकाम के नाम पर दलाल
मुस्तफा अभी-तक ना जाने कितने महिलाओ के साथ इस-तरह के काम को अंजाम दिया होगा,इस
घटना के बारेमे हम बहुत जल्दी ही विदेश-मत्रालय से बात करेगे की मुस्तफा का
पासपोर्ट रद्द किया जाय.और मुस्तफा ने अब-तक कितने महिलाओ के साथ इस तरह कि घटना
को अंजाम दिया है, इसकी विभागीय जांच होनी चाहीये.
Comments