27 फरवरी से फरार चल रहे रेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को आखिरकार यूपी पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर ही लिया. पुलिस ने प्रजापति को कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जेल जाते वक्त प्रजापति ने कहा कि उनका और पीड़िता का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. न्याय व्यवस्था में विश्वास जताते हुए कहा कि नार्को टेस्ट से सच सामने आ जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह लखनऊ पुलिस और यूपी एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गायत्री को गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार को प्रजापति के बेटे अनुराग और भतीजे सुरेंद्र को पुलिस द्वारा हिरासत मे लिए जाने के बाद बुधवार सुबह वह सरेंडर करने के लिए लखनऊ पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उनको आलमबाग कोतवाली ले जाया गया, जहां पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें मेडिकल के लिए लेकर गई.
सभी सात आरोपी हुए गिरफ्तार
यूपी के एडीजी (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उनको खुफिया जानकारी मिलने के बाद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले इस केस में 6 सहआरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके नाम अशोक तिवारी, पिंटू सिंह, विकास शर्मा, चंद्रपाल, रूपेश और आशीष शुक्ला है. इसके साथ ही प्रजापति के बेटे अनुराग और भतीजे सुरेंद्र को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है.
यूपी के एडीजी (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उनको खुफिया जानकारी मिलने के बाद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले इस केस में 6 सहआरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके नाम अशोक तिवारी, पिंटू सिंह, विकास शर्मा, चंद्रपाल, रूपेश और आशीष शुक्ला है. इसके साथ ही प्रजापति के बेटे अनुराग और भतीजे सुरेंद्र को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है.
Comments