नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बुधवार को साल 2017-18 के लिए बजट पेश किया। जिसमें कई लोक लुभावन घोषणाएं की गई। केजरीवाल सरकार के इस बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य खास जोर दिया गया। लेकिन सबसे बड़ी राहत हवाई जहाज के ईंधन को लेकर दी गई।
दिल्ली सरकार ने दिल्ली से दूर दराज के कुछ शहरों के लिए उड़ान भरने वाले विमानों के ईंधन में वैट कटौती का एलान किया है। विमान ईंधन यानि एटीएफ पर पहले 25 फीसदी वैट था जिसे घटाकर 1 फीसदी कर दिया गया है। बजट में इसका एलान करते हुए दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र ने रिमोट कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एटीएप पर टैक्स दरें घटाने की पहल की थी। दिल्ली उस स्कीम का हिस्सा नहीं है, फिर भी देश के छोटे हवाई अड्डों खासकर पूर्वोत्तर के शहरों से आने-जानेवालों की सुविधा के लिए दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया है।
बजट के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे दिल्ली से कई शहरों के सीधी उड़ानों के एयर टिकट सस्ते होंगे। साथ ही बाहरी एयरलाइंस भी दिल्ली से ऑपरेट करने के लिए प्रेरित होंगी।
Comments