लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली भाड़ी बहुमत और सपा की शर्मनाक हार पर सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने अखिलेश यादव पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि मैने पहले ही कहा था अखिलेश को मेरी आह लगेगी जिसका परिणाम आज सब देख रहे हैं यह कहीं न कहीं उसका असर है।
शनिवार को चुनाव परिणाम सामने आने के बाद नूतन ठाकुर ने कहा मैने पहले कहा था सत्ता में होने के नाते अखिलेश जितनी भी तारीफ कर ले उन्हें मेरी आह जरूर लगेगी। मेरे पति के खिलाफ फर्जी आधार पर कार्रवाई की भगवान इसका दंड जरूर देगा। यह बात मुझे आज भी याद है अब अखिलेश को अपने किए पर पछतावा होगा।
Comments