यहां एक नीबू बिका 27000 रुपए में !

विल्लुपुरम। बाजार में आपको नीबू कुछ रुपयों में ही मिल जाते हैं लेकिन तमिलनाडु के एक मंदिर में चढ़ाए जाने के बाद जो एक नीबू की कीमत हुई उसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे। तमिलनाडु के विल्लुपुरम स्थित एक मंदिर में एक नींबू 27000 रुपये में नीलाम हुआ।
इस मंदिर में 11 दिनों तक पंगुनी उथीराम उत्सव चला और उसकी समाप्ति पर मंदिर प्रशासन ने चढ़े हुए ऐसे 9 नींबू नीलामी के लिए रखे थे जो कि कुल 68,000 रुपए में नीलाम हुए। इनमें से सिर्फ एक के लिए 27000 रुपये दिए गए।
मंदिर की यह परंपरा सालों से चली आ रही है। त्योहार के पहले 9 दिनों में मंदिर में नीबू चढ़ाए जाते हैं। लोग इस मान्यता से मंदिर में नींबू चढ़ाते हैं कि इससे धन-समृद्धि आएगी।
यह भी कहा जाता है कि नींबू संतान से वंचित जोड़ों के लिए भी काफी मददगार होता है। पहले दिन जिस नींबू को सजाया जाता है वो काफी महत्वपूर्ण और शक्तिशाली माना जाता है। महालिंगम और जयंती नाम की दंपति ने इस साल के पहले नीबू को 27000 रुपए में खरीदा।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .