किस आईपीएल में कौन से बल्‍लेबाज ने ठोंका पहला शतक, देखें पूरी लिस्‍ट

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के युवा खिलाड़ी संजू सैमसन आईपीएल 10 में पहला शतक जड़ने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। संजू ने आरपीएस के खिलाफ शानदार 102 रन की पारी खेली। हर किसी को उम्‍मीद थी कोई बड़ा बल्‍लेबाज यह कारनामा करेगा लेकिन संजू ने पहले बाजी मार ली। आईपीएल इतिहास में अब तक 43 शतक लग चुके हैं। तो आइए जानते हैं किस सीजन में कौन से बल्‍लेबाज ने मारी पहली आईपीएल 10 का पहला शतक युवा खिलाड़ी संजू सैमसन के बल्‍ले से निकला। दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स की तरफ से खेलते हुए संजू ने सिर्फ 63 गेंदों में 102 रन बनाए। संजू का आईपीएल इतिहास में यह पहला शतक है। तो आइए इस उभरते खिलाड़ी के बारे में जान लें कुछ अनसुनी बाते
वैसे इस समय आईपीएल में युवा सनसनी संजू सैमसन का नया रिकॉर्ड लोगों के सिर चढ़ बोल रहा है। बता दें कि इन्‍होंने 63 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्‍के जड़कर नाबाद 102 रन ठोंके। वहीं आपको बता दें कि इनके इस रिकॉर्ड की सनसनी के आगे दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स टीम के क्रिस मोरिस का रिकॉर्ड कहीं छिप गया। ऐसा रिकॉर्ड जिसने मशहूर तूफानी बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स को भी पछाड़ दिया। आइए आपको बताएं ऐसा क्‍या रिकॉर्ड बना डाला मोरिस ने....।
स्‍टार कीवी ऑलराउंडर ने किया कमाल 
खबर है कि स्टार कीवी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने दिल्ली की पारी के अंतिम ओवर्स में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज 9 गेंदों पर 38 रन ठोंक डाले। इस पारी के साथ ही मॉरिस ने मिस्टर 360 के नाम से मशहूर तूफानी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .