Bank will not block basis and mobile links till 31, accounts will be blocked
सालभर से आधार और मोबाइल नंबर लिंक करवाने में रुचि नहीं ले उपभोक्ता ध्यान दें। यदि 31 मई तक उन्होंने अपने खाते आधार-मोबाइल नंबर से लिंक नहीं करवाए तो वे ब्लॉक कर दिए जाएंगे। न उनसे किसी प्रकार का ट्रांजेक्शन होगा न ही लेन-देन। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभ, सब्सिडी इत्यादि में भी दिक्कत आएगी। इसे लेकर बैक प्रबंधन लंबे समय से अभियान चला रही है और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया, बावजूद इसके अभी भी बड़ी संख्या में लोग इसे लेकर वंचित हैं।
अभी भी जिले में 30 से 40 फीसदी उपभोक्ताओं के आधार और मोबाइल नंबर लिंक नहीं हो पाए हैं। ऐसे में 31 मई तक यदि वे मोबाइल नंबर और आधार नंबर उपलब्ध नहीं करवा पाए तो खाते स्वत: ही ब्लॉक हो जाएंगे। देशभर में वित्त मंत्रालय से जारी हुए इस सर्कल को लेकर बैंक प्रबंधनों पर भी काफी दबाव बना हुआ है, लेकिन जागरूकता के अभाव में और ग्रामीण अंचलों में बुजुर्गों के पास मोबाइल उपलब्ध नहीं होने से ज्यादा दिक्कत आ रही है।
अभी भी जिले में 30 से 40 फीसदी उपभोक्ताओं के आधार और मोबाइल नंबर लिंक नहीं हो पाए हैं। ऐसे में 31 मई तक यदि वे मोबाइल नंबर और आधार नंबर उपलब्ध नहीं करवा पाए तो खाते स्वत: ही ब्लॉक हो जाएंगे। देशभर में वित्त मंत्रालय से जारी हुए इस सर्कल को लेकर बैंक प्रबंधनों पर भी काफी दबाव बना हुआ है, लेकिन जागरूकता के अभाव में और ग्रामीण अंचलों में बुजुर्गों के पास मोबाइल उपलब्ध नहीं होने से ज्यादा दिक्कत आ रही है।

Comments