CPM नेता ने कहा- सेना से ना करो सवाल, वह रेप-हत्या कुछ भी कर सकती है
केरल सीपीएम के सचिव कोडियारी बालकृष्णन ने सेना को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है. बालकृष्णन ने कहा कि सेना को अगर पूरी ताकत दे दी जाती है, तो वे कुछ भी कर सकते हैं. सेना किसी महिला का अपहरण और रेप कर सकती है, किसी को गोली मार सकती है, लेकिन किसी को उनसे सवाल करने का हक नहीं.
Comments