American citizen charged with hate crime

वाशिंगटन। अमेरिका के कंसास शहर के एक बार में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या करने वाले तथा दो अन्य को जख्मी करने के मुख्य आरोपी एडम प्यूरिंटन को घृणा अपराध और हथियार रखने को लेकर अभ्यारोपित किया गया है। संघीय ग्रैंड जूरी ने कंसास के ऑलथे में रहने वाले 51 वर्षीय प्यूरिंटन को कल अभ्यारोपित किया। उस पर 22 फरवरी को शहर के एक बार में गोलीबारी करने का आरोप है।
न्याय विभाग ने अभ्यारोपण का ऐलान किया है, जिसने प्यूरिंटन पर गोलीबारी करने तथा नस्ल, रंग, धर्म और देश के आधार पर कुचिभोटला की हत्या करने तथा एक अन्य भारतीय अलोक मदासानी की हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है।
चश्मदीदों ने कहा कि प्यूरिंटन पहले दो भारतीयों पर चिल्लाया कि उसके देश से दफा हो जाओ और फिर उनपर हमला कर दिया। बीते 24 वर्षीय अमेरिकी इयान ग्रिलॉट गोलीबारी में हस्तक्षेप करने की कोशिश में जख्मी हो गया था। 
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्यूरिंटन को अधिकम मौत या उम्र कैद की सजा हो सकती है। न्याय विभाग बाद की तारीख पर यह तय करेगा क्या इस ममाले में मौत की सजा मांगनी चाहिए।
प्यूरिंटन के खिलाफ अभ्यारोपण में तीसरा आरोप आग्नेयास्त्र रखने से संबंधित संघीय कानून का उल्लंघन करना है जो उसने हिंसा के दौरान कुचिभोटला, मदासानी और ग्रिलॉट पर गोलीबारी कर किया।
इसमें आरोप लगाया कि प्यूरिंटन ने पूरी योजना एवं सोच विचार के साथ अपराध को अंजाम दिया, एक अकेली आपराधिक घटना में एक से ज्यादा लोगों को मारने की कोशिश की और जानबूझकर घटनास्थल पर दूसरे लोगों की जिंदगी पर गंभीर खतरा पैदा किया। अमेरिकी नौसेना का पूर्व अधिकारी प्यूरिंटन इस समय जेल मेंं बंद है। 

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .