What did the hen do that the viewer and the judge stood up and played

इन्टरनेट डेस्क। संगीत और इंसान का गहरा रिश्ता हैं। इंसान अगर खुशी और गम दोनों का इजहार संगीत के माध्यम से करता हैं। संगीत के कई प्रकार होते हैं। कुछ लोग गाकर, तो कुछ लोग कोई वाद्य यंत्र बजाकर अपनी फिलिंग का इजहार करते हैं। 
लेकिन आजकल टीवी पर रियलिटी शो की भरमार हो गई हैं। जिसमें हर उस व्यक्ति को मौका दिया जाता है। कि वो अपने टैलेंट का दुनिया के सामने रखें।
लेकिन अमेरिका में गॉट टैलेंट शो में एक ऐसा वाक्या हुआ। जिसको देखकर किसी को विश्वास नहीं हुआ। 
यहां शो के बीच में जब दो महिलाएं आयी और उन्होंने कहा कि वो अपने साथ एक मुर्गी लायी है जो वो म्यूजिक बजायेगी।
उन महिलाओं की बात पर किसी का यकीन नहीं हुआ और वहां बैठे हुए सभी लोग हंसने लगे। उस टैलेंट शो के जजों ने यहां तक कह दिया कि ऐसा कैसे हो सकता हैं। 
लेकिन उन महिलाओं ने अपनी बात का साबित करने का मौका मांगा। तो टैलेंट शो के नियमानुसार उस मुर्गी को मौका दिया गया। लेकिन जब मुर्गी ने चोंच से पियानो बजाना शुरू किया।
तो सभी लोग अचंभित रह गए। किसी को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। मुर्गी को पियानो बजाता देखकर जज व लोग खड़े हो गए। 

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .