मेहक सिंह आठ साल कि है ।मेहक कैंसर से पिडि्त है, कैंसर के अन्तिम चरण मे है।डॉक्टर का केहना है कि बचने कि उन्मीद 10-15 प्रतिसत है। इस उम्र मे बच्चे हिरो-हिरोइन बनना चाह्ते है पर मेहक बडी् होकर पुलिस अधिकारि बनना चाह्ती थी। कैंसर के कारण मेहक का सपना पुर नही हो सकता।परनतु मुम्बई पुलिस ने मेहक को एक दिन के लिये उसे पुलिस अधिकारि बना कर उसका सपना पुरा किया।
क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता। महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खुशकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहन...
Comments