मुम्बई पुलिस ने मेहक को एक दिन के लिये उसे पुलिस अधिकारि बना कर उसका सपना पुरा किया।
मेहक सिंह आठ साल कि है ।मेहक कैंसर से पिडि्त है, कैंसर के अन्तिम चरण मे है।डॉक्टर का केहना है कि बचने कि उन्मीद 10-15 प्रतिसत है। इस उम्र मे बच्चे हिरो-हिरोइन बनना चाह्ते है पर मेहक बडी् होकर पुलिस अधिकारि बनना चाह्ती थी। कैंसर के कारण मेहक का सपना पुर नही हो सकता।परनतु मुम्बई पुलिस ने मेहक को एक दिन के लिये उसे पुलिस अधिकारि बना कर उसका सपना पुरा किया।

Comments