लेखक संजय मिश्राजी के क़लम से फिर भी मैं पत्रकार हूँ !

संजय मिश्रा जी के क़लम से .....✒✒

फिर भी मैं पत्रकार हूँ....

आईडी है , कार्ड है मैं भले अंगूठाछाप हूँ
फिर भी मैं पत्रकार हूँ।

आता जाता कुछ नहीं
भ्रष्टाचारियों का पक्षकार हूँ,
फिर भी मैं पत्रकार हूँ ।

साहब से अपनी पहचान है
अवैध धंधों का मूर्तिकार हूँ
फिर भी मैं पत्रकार हूँ।

समाचार पत्र का पता नहीं
मैं स्वयं पत्राचार हूँ
फिर भी मैं पत्रकार हूँ।

न्याय अन्याय से वास्ता नहीं
जेब भरे ,बस इतने का ही जिम्मेदार हूँ
फिर भी मैं पत्रकार हूँ।

बुराई वैसे तो कुछ भी नही मुझमें
पर सुरा सुंदरी का शिकार हूँ
फिर भी मैं पत्रकार हूँ,

असफल सम्पादक जी की उपज हूँ
उनको हिस्सा देने को लाचार हूँ
फिर भी मैं पत्रकार हूँ।

हर काम करवाने में माहिर हूँ
माँ कसम मैं सफल दलाल हूँ
फिर भी मैं पत्रकार हूँ।

 सेटिंग से सब काम  सफल करता हूँ
भ्रष्ट साहब का सच्चा यार हूँ
फिर भी मैं पत्रकार हूँ।

भ्रष्ट तंत्र का मैं ही अकेला पहरेदार हूँ
हाँ ! मैं चाटुकार हूँ,
फिर भी मैं  पत्रकार हूँ ।

ख़बर की तो ख़बर नहीं मुझे
 सभी खबरों से खबरदार हूँ
फिर भी मैं पत्रकार हूँ ।

मेरा काम तो बनता नहीं
पर आपका बनाने में लम्बरदार हूँ ,
फिर भी मैं पत्रकार हूँ ।

चोर हूँ ,अपराधी हूँ , वसूली की आँधी हूँ
अनगिनत गुनाहों का ठेकेदार हूँ
फिर भी मैं पत्रकार हूँ।

लेखक :-
संजय मिश्रा
मोबाइल - 8600065423
ईमेल- metrocitysamcahar@gmail.com

Comments

मिश्रा जी सादर प्रणाम,
इस देश मे शिक्षा मंत्री की शिक्षा भी क्या कहना।
फिर हो वह लालू,या बिहार का टॉपर कालू।
जिस देश मे खेल मंत्री भी ना खेले कभी गुल्ली डंडा ! वह भी हो जाते है,खेल मत्री मुसडंडा।
जिस देश मे जिसे खेती का ना हो पता वह भी हो जाते है। कृषि मंत्री ।
क्या मिश्रा जी आप भी सवाल किया किसी यूनिवर्सिटी से । क्यू शिक्षा देते है,इन अंगूठा छाप कबीर , नानक, रोहिदास,तुकाम जी के बारे में !
VR Chavan
Editor

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .