मोदी को कोसने की असली वजह यही है,और शायद विकास भी पागल इसलिए ही लग रहा है*


आधार लिंक कराने से महाराष्ट्र में 10 लाख गरीब गायब हो गए!

उत्तरखण्ड में भी कई लाख फ़र्ज़ी बीपीएल कार्ड धारी गरीब ख़त्म हो गए !

तीन करोड़ (30000000 ) से जायदा फ़र्ज़ी एलपीजी कनेक्शन धारक ख़त्म हो गए !

मदरसों से वज़ीफ़ा पाने वाले 1,95,000 फर्ज़ी बच्चे गायब हो गए!

डेढ़ करोड़ (15000000 ) से ऊपर फ़र्ज़ी राशन कार्ड धारी गायब हो गए!

ये सब क्यों और कहाँ गायब होते जा रहे हैं !

चोरो का सारा काला चिटठा खुलने वाला है …इसीलिए
सारे चोर ने मिलकर माननीय सर्वोच्च न्यायलय में याचिका दायर कर दी
कि
आधार लिंक हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है !
चोरों  को  प्राइवेसी का कैसा अधिकार!

1)कंपनी के MD :मोदी ने फर्जी 3 लाख से ज्यादा कम्पनियां  बन्द कर दी है!
2) राशऩ डीलर नाराज़ हो गये!
3) Property Dealer नाराज़ हो गये!
4)ऑनलाइन सिस्टम बनने से दलाल नाराज़ हो गये है!
5) 40,000 फर्जी NGO बन्द हो गये है, इसलिए इन  NGO के मालिक भी नाराज़ हो गये !
6) No 2 की Income से Property खरीद ने वाले नाराज़ हो गये!
7) E-Tender  होने से कुछ ठेकेदार भी नाराज़ हो गये!

8) गैस कंपनी वाले नाराज़ हो गये!
9) अब तक जो 12 करोड लोग  Income टैक्स के दायरे मै आ चुके हैं वह लोग नाराज़ हो गये!
10) GST सिस्टम लागू होने से ब्यापारी लोग नाराज़ हो गये, क्योकि वो लोग Automatic सिस्टम मै आ गये है!
11) वो 2 नम्बर  के काम बाले लोग फलना फूलना बन्द हो गये है!
13) Black को White करने का सिस्टम एक दम से लुंज सा हो गया है।
14) आलसी सरकरी अधिकारी नाराज हो गये,
क्योकि समय पर जाकर काम करना पड रहा हैं!

15) वो लोग नाराज हो गये, जो समय पर काम नही करते थे और रिश्वत देकर काम करने मे विश्वास करते है।

👍दुख होना लाज़मी है देश बदलाव की कहानी लिखी जा रही है, जिसे समझ आ रही है बदल रहा है जिसे नही आ रही है वो मंदबुध्दि युवराज के #मानसिक_गुलाम अंधभक्त कह कह कर छाती कूट रहे है!

👍जो भी मोदीजी को गाली देता दिखे  तो समझ लेना की चोट काफी लगी है
आज से 2500 साल पहले* *चाणक्य* *ने बिलकुल सही कहा था,
"जब गद्दारों की टोली में हाहाकार हो तो समझ लो देश का राजा चरित्रवान और प्रतिभा संपन्न है और राष्ट्र प्रगति पथ पर अग्रसर है".

अब ये मत कहना कि चाणक्य भी BJP के थे...
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .