Revealing RTI Act Nutan Sarswati Hindi High School & Jr. College, Mulund (W) BMC According to the records, unauthorized, dangerous, School !

मुम्बई: RTI से एक बड़ा खुलासा 30 सालो से सरकारी अनुदान लेकर भी BMC के रिकॉर्ड मैं नही !
नूतन सरस्वती विद्यालय, अमर नगर, मुलुंड वेस्ट में यह स्कूल है। इस स्कूल की बिल्डिंग 30 साल पुरानी है। लेकिन T वार्ड विभाग के बिल्डिंग और फैक्टरी विभाग मैं इस स्कूल बिल्डिंग का कोई भी निर्माण, परमिशन का रिकॉर्ड नही है। इस बात का खुलासा हमारी टीम ने RTI से इंफॉर्मशन हमें मिला है।
ताज्जुब की बाद यह है,की किस आधार पर इस स्कूल को सरकारी अनुदान दिया जा रहा है, इसका भी हम जल्दी ही
हमारी मीडिया के माध्यम से जनता के सामने लाने वाले है। शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपयों का घपला करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूल मैनेजमेंट के ख़िलाफ़ हम मा. Bombay Highcourt जाने की पूरी तैयारी हमारी टीम कर रही है।
अनधिकृत, धोकादायक, स्कूल, बिल्डिग के ख़िलाफ़ हम ने सभी जगह शिकायत भी की है। हजारों बच्चो की जान ख़तरे डालने वाले BMC अधिकारी, स्कुल मैनेजमेंट के खिलाफ हमनें मुम्बई कमिश्नर, DCP zone 7 को भी FIR दर्ज करने की लिखित शिकायत भी की है।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .