ठाणे महानगरपालिका और मुंब्रा पोलीस चौकी के अधिकारियों का असली चेहरा कुछ औऱ ही है !

                             अनधिकृृृत शॉप
ठाणे : मुंब्रा-महानगरपालिका और मुंब्रा पोलीस चौकी के अधिकारियों का असली चेहरा कुछ औऱ ही है। एक तरफ़ अतिक्रमण को हटाना और दूसरी तरफ नये अतिक्रमण को मदत करते है।इस पुराने गेम का फिर से एक बार खुलासा हमारी मीडिया ने किया है।
ठाणे महानगरपालिका और मुंब्रा पोलीस चौकी के अधिकारियों का असली चेहरा कुछ औऱ ही है। एक तरफ़ अतिक्रमण को हटाना और दूसरी तरफ नये अतिक्रमण को मदत  करते है।TMC का गेम का फिर से एक बार हमारी ने खुलासा हमने किया है।किस तरह नियर बाबाजी पाटील वाड़ी, मुंब्रा कौसा रोड पर 50 से भी ज्यादा अनधिकृत शॉप को बनाने दिया जा रहा है।अतिक्रमण को किस तरह खुले आम वार्ड अधिकारी और मुंब्रा Sr.Pi. R.K. Tayde -जैसे अधिकारी साठगाँठ कर के बिल्डर को बांधकाम करने में मदत करना यह तो आम बात हो गई है। TMC अधिकारी हर वार्ड मे पहले अतिक्रमण को पैदा करते है। कुछ सालो तक उसे पाल कर रखना फिर कुछ साल के बाद अनधिकृत शॉप-बताकर तोड़ देना।इस अतिक्रमण को रोखना वार्ड ऑफिसर और मुंब्रा पोलीस की पूरी नैतिक जिम्मेवारी तो बनती ही है। साथ मे मुंब्रा पुलिस चौकी के सीनियर पोलीस ऑफिसर R.K. Tayde का भी उतनी ही जिम्मेवारी बनती है,की इस तरह का अतिक्रमण करने वालों के ख़िलाफ़ MRTP Act के तहत केस दर्ज करना चाहिये, लेकिन यह अधिकारी इस तरह के अनधिकृत बांधकाम करने वालो को अपने कैबिन में बैठाकर पता नही कौन - सी तहकीकात करते है,की वह सारे बिल्डरलॉबी Sr. साहेब से हमेशा खुश रहते है।हमें यह हिंदी का मुहावरा याद आ गया है।
" हींग लगें ना फ़ीडक़री !
   उस पर रंग चोखा !
जय हिंद
VR. Chavan
Editor

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .