अमर नगर बस स्टॉप पर रिक्शा वालों का कब्ज़ा ! इस वज़ह से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की पूरी सभांवना !
अमर नगर बस स्टैंड
अमर नगर बस स्टॉप के सामने रिक्शा वालों का कब्ज़ा !
सड़क के बीचो - बीच खड़े रहने को मजबूर जनता !
मुलुंड : अमर नगर 391 के बस स्टॉप जो अमर नगर से मुलुंड
स्टेशन के तरफ जानें वाले बस स्टॉप पर रिक्शा वालों का पूरा कब्ज़ा हो जाता है। खड़े रहने की जगह वहा रह नही जाती है।मजबूरन लोगों को सड़क के बीच में खड़े होकर बस का इंतेजार करना पड़ रहा है।लोगों के लाख मना करने के बाद भी रिक्शा वाले सुनकर भी अनसुना कर देते है। ज़्यादा विरोध करने पर गुण्डागर्दी पर आ जाते है।
"रिक्शा वाले बोलते है,की रोड किसी के बाप का नही है"!
हमारी व्हाट्सएप्प ग्रुप पर जनता की बार -बार शिकायत आने पर हमनें इस समस्या को मुलुंड के RTO Sr. Pi को भी न्यूज़ कवरेज़ व्हाट्सएप्प के माध्यम से उन्हें भी भेजा था।लेकिन आज 25 दिन गुज़र जाने के बाद भी मुलुंड RTO अधिकारी को जनता के इस परेशानी से कोई भी मतलब नहीं है।रिक्शा वाले सही बोलते है,"हमारा हप्ता मुलुंड RTO Sr. Pi तक जाता है"! हमारा आप लोग कुछ नही बिगाड़ सकते है !
अमर नगर से मुलुंड और मुलुंड से अमर नगर का आज से 8 महीने पहले रिक्शा वाले शेयर प्रति व्यक्ति 10 रुपये लेते थे।फिर कुछ महीने के बाद 12 रुपये लेते थे।अब तो रिक्शा वालो की गुंडागर्दी और भी ज्यादा बढ़ गई है। अगले 4 महीने से 15 रुपये ले रहे है। बिना RTO डिपार्टमेंट के परमिशन के बैगर।
जब हमारी टीम ने इस समस्या पर इन्वेस्टिगेशन किया तो हमें रिक्शा वाले ने बताया की हम लोग अचानक भाड़ा इस लिये बड़ा दिया कि हमे RTO अधिकारी को हप्ता बढ़ा के देना पड़ रहा है। इस लिये हम 4 सीट लेकर हमें जाना पड़ता है।
जनता को हमेशा परेशान रखो। मुलुंड RTO अधिकारी उनके परेशानी को नजरअंदाज कर के इस तरह से रिक्शा वाले पैसे बना लेते है।
अगर इस समस्या को जिस तरह से नजर अंदाज किया जा रहा है। अगर भविष्य कोई बड़ी सड़क दुर्घटना होती है। उसमें अगर कोई भी इंसान की जान जाती है। इस कि सारी -जिम्मेवारी मुलुंड RTO के Sr. Pi की होगी।
V.R.Chavan
Editor
9702269504
अमर नगर बस स्टॉप के सामने रिक्शा वालों का कब्ज़ा !
सड़क के बीचो - बीच खड़े रहने को मजबूर जनता !
मुलुंड : अमर नगर 391 के बस स्टॉप जो अमर नगर से मुलुंड
स्टेशन के तरफ जानें वाले बस स्टॉप पर रिक्शा वालों का पूरा कब्ज़ा हो जाता है। खड़े रहने की जगह वहा रह नही जाती है।मजबूरन लोगों को सड़क के बीच में खड़े होकर बस का इंतेजार करना पड़ रहा है।लोगों के लाख मना करने के बाद भी रिक्शा वाले सुनकर भी अनसुना कर देते है। ज़्यादा विरोध करने पर गुण्डागर्दी पर आ जाते है।
"रिक्शा वाले बोलते है,की रोड किसी के बाप का नही है"!
हमारी व्हाट्सएप्प ग्रुप पर जनता की बार -बार शिकायत आने पर हमनें इस समस्या को मुलुंड के RTO Sr. Pi को भी न्यूज़ कवरेज़ व्हाट्सएप्प के माध्यम से उन्हें भी भेजा था।लेकिन आज 25 दिन गुज़र जाने के बाद भी मुलुंड RTO अधिकारी को जनता के इस परेशानी से कोई भी मतलब नहीं है।रिक्शा वाले सही बोलते है,"हमारा हप्ता मुलुंड RTO Sr. Pi तक जाता है"! हमारा आप लोग कुछ नही बिगाड़ सकते है !
अमर नगर से मुलुंड और मुलुंड से अमर नगर का आज से 8 महीने पहले रिक्शा वाले शेयर प्रति व्यक्ति 10 रुपये लेते थे।फिर कुछ महीने के बाद 12 रुपये लेते थे।अब तो रिक्शा वालो की गुंडागर्दी और भी ज्यादा बढ़ गई है। अगले 4 महीने से 15 रुपये ले रहे है। बिना RTO डिपार्टमेंट के परमिशन के बैगर।
जब हमारी टीम ने इस समस्या पर इन्वेस्टिगेशन किया तो हमें रिक्शा वाले ने बताया की हम लोग अचानक भाड़ा इस लिये बड़ा दिया कि हमे RTO अधिकारी को हप्ता बढ़ा के देना पड़ रहा है। इस लिये हम 4 सीट लेकर हमें जाना पड़ता है।
जनता को हमेशा परेशान रखो। मुलुंड RTO अधिकारी उनके परेशानी को नजरअंदाज कर के इस तरह से रिक्शा वाले पैसे बना लेते है।
अगर इस समस्या को जिस तरह से नजर अंदाज किया जा रहा है। अगर भविष्य कोई बड़ी सड़क दुर्घटना होती है। उसमें अगर कोई भी इंसान की जान जाती है। इस कि सारी -जिम्मेवारी मुलुंड RTO के Sr. Pi की होगी।
V.R.Chavan
Editor
9702269504
Comments