मोदी जरूरी हैं.? वरना कांग्रेस ने तो इन सबको लोन दे रखा था. मोदी इनको लाईन मै ला रहै है !

बैंकों का पैसा वापस करने केलिए जिंदल स्टील को अपने रेल व्यापार का 49% हिस्सा बेचना पड़ रहा है,और हां उसने अपने 3500 मेगावाटके पावर प्लांट को भी SELLपर लगा दिया है!
📣एस्सार का भी यही हाल है,जनता के पैसे को अब हर हाल में लौटाना है,इसलिए वो भी अपने स्टील कारोबार का बड़ा हिस्सा बेचने को मजबूर है और अपने तेल व्यापार की 49%हिस्सेदारी भी बेच रहा है!
📣GVK के भी बुरे दिन आ गए हैं।बैंकों के पैसे लौटाने के लिए अपने बैंगलोर और बॉम्बे एय रपोर्ट 33 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रहा है और सड़क से जुड़ी अपनी पूरी संपत्ति को सेलपर लगा दिया है!
📣DLF का तो हाल मत पूछो,दिल्ली का भव्य साकेत मॉलतक बेचने की नौबत आ गई और अपने रेंटल और भूमि संपत्ति में से 40प्रतिशत हिस्सा बेच रहा है!
📣GMR ने हाइवे प्रोजेक्ट,साउथ अफ्रीकन कोल माइन,इस्तांबुल एयरपोर्ट और सिंगापुर पावर प्रोजेक्ट का 70%,इंडोनेशिया के 2 कोयला खदानों को सेल पर लगा दिया है!
📣JPग्रुप अल्ट्राटेक,यमुना एक्सप्रे स वे और JSW में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रहा है!
📣टाटा भी नहीं बचे,इन्हेंUKमें कोरस स्टील प्लांट बेचना पड़ रहा है,धमरा पोर्टको बेच रहा है, दक्षिण अफ्रीका में नियोटिल बेच रहा है,बॉम्बे में जमीन तक बेचनी पड़ रही है!
📣Lanco आंध्रा और उडूपी में अपने बिजली उत्पादन यूनिट बेच रहा है!
📣Vid eocon 6 सर्किल में अपना टेलीकॉम स्पेक्ट्रम बेचने को मजबूर है,मोन्जाबिक में तेल संपत्ति बेच रहा है! 📣रेनुका सुगर ब्राजील पावर चीनी और बॉयो फ्यूल के कारोबार को निपटाने में जुटा है!
📣सहारा समूह की 86 संपत्तियां बिक रही हैं!फॉर्मूला वन का42 प्रतिशत,मुंबई में सहारा होटल,लंदन के होटल,न्यूयॉर्क प्लाजा होटल,द ड्रीम न्यूयॉर्क होटल और 4हवाई जहाज बेच रहा है!
📣बेचारे विजय माल्या के तो दुर्दिन ही आ गए हैं.सारी की सारी सम्पत्ति बिक रही हैं!
📣रिलायंस इंफ्रास् ट्रक्चर के तो हाल मत पूछो, मुंबईमें बिजली कंपनी के उत्पादन और वितरण का 49%हिस्सेदारी बेचनी पड़ रही है!
📣 बिड़ला सीमेंट अपना सीमेंट के व्यापार और सड़क की सारी परियोजना एं बेच रहा है!....................... जरा सोचिए कभी आपने कल्पना की थी कि 60 साल बाद देश की नामी कंपनियां अपनी सम्पत्ति बेचकर बैंक का कर्ज वापस कर रही होंगी, अब तो आपको भी पता चलगया होगा कि ये सूटबूट की सरकार किसके लिए काम कर रही है! कुछ समझ गए होंतो देशहित में इस संदेशको आगे फॉरवर्ड करें, धन्यवाद!
🙏🏻🙏🏻इसलिए मोदी जरूरी हैं.वरना कांग्रेस ने तो इन सबको लोन दे रखा था. मोदी इनको लाईन मै ला रहै है.

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .