अपने बच्चे की लाश देखने के लिए तैयार रहे अगर अब भी नही जागे तो ?

अगर आपका बच्चा-बच्ची अगर स्कुल मे है और अचानक से वह आत्महत्या कर ले तो क्या बितेगी आप पर ?? क्षमा करे मेरे उपर के कठोर शब्दो के लिए लेकिन घटना ही ऐसी है जिसके कारण आज बहुत दुखी होकर यह पोस्ट लिखने पर मजबुर कर दिया है, एक हँसती खेलती 11 वर्ष की लडकी ने आज अपनी जिंदगी समाप्त कर ली क्या उसकी जिवन की किमत नही है??*
*घटना डोम्बिवली की है, बस 11 साल की मुस्कान सिंह अपने पिताजी की छोटी बेटी थी और डोम्बिवली के एक टाप व अच्छे स्कुल मे पढती थी दिपावली की छुट्टी खतम होकर पहले ही दिन स्कुल जाती है और वापस घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेती है, आखिर ऐसा क्या हुआ की बच्ची को इतना बडा कदम उठाने की नौबत आ गई, कारण आप के बच्चे से भी जुडा है इसलिऐ इस बात पर गौर करे मुस्कान को मृत्यु के लिए उकसाने वालो को सजा दिलाने के लिऐ आपको भी आगे आना पडेगा।*

*डोम्बिवली पुर्व के गोपाल नगर 2 मे नामदेव पथ पर श्री विजय सिंह जी अपने परिवार के साथ रहते है जिनकी दो बेटिया है छोटी बेटी का नाम मुस्कान था जो डोम्बिवली के एक बडी नामचिन और प्रतिष्ठीत मंजुनाथ स्कुल मे दोपहर के बैच मे इंगलिश मिडीयम के कक्षा 7 मे पढती थी, दिपावली की छुट्टी बिताने के बाद पहले दिन स्कुल 2 नवंबर 2017 को जाती है दोपहर स्कुल 12:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक था घर वापस आकर मुसकान अपने बेडरूम मे जाती है और गुमसुम रहती है (घरवालो का कहना था की वह ऐसा कभी नही रहती थी हमेशा हसती चेहकती रहती जब स्कुल से आती थी) घरवालो को पुछने पर मुसकान बताती है की वह सिढीयो से गीर गई और चोट लग गई है घरवाले बिचारी को मरहम बाम मलकर अपने काम मे लग जाते है, मुस्कान अपने बेडरूम का दरवाजा बंद कर देती है पर लाॅक नही करती है अक्सर मुस्कान पढने के लिए दरवाजा बंद करके पढती है 2 नवंबर 2017 को भी ऐसा ही परिवार वालो को लग रहा था, काफी देर दरवाजा नही खुलने से व कोई आवाज नही आने पर मुस्कान की माँ श्रीमती अंजना विजय सिंह जी बैडरूम का दरवाजा ढकेलती है तो मुस्कान पंखे से स्कार्फ बांधकर गले मे फंदा लगाकर लटकी मिलती है, शोर मचाने पर लडकी के घरवाले मुस्कान को नजदिकी अस्पताल ले जाते है  लेकिन मुस्कान घर पर ही दम तोड चुकी होती है।*
*परिवार जब स्कुल मे जाकर पुछताछ करती है तो यह पता चलता है कि मुस्कान कि हिंदी टिचर ने मुस्कान को परिक्षा मे कम अंक आने पर पुरे क्लास के बच्चो के सामने और फिर प्रिंसपल कस्तुरी मॅडम के सामने ले जाकर डाँटती है, जिससे मुस्कान को गहरा आघात लगता है इस आघात से बच्ची पुरा दिन डरी सहमी रहती है परीवार की आशंका है कि मुस्कान घर आकर जो सिढी से गिरने की बात कहती है वह कही स्कुल मे बच्ची के साथ मारपीट तो ना हुई हो ? मृतक मुस्कान के परिवार का यह भी आरोप व आशंका है कि मुस्कान की क्लास मे मारपीट और दिमागी तौर पर बहुत टार्चर किया जा रहा था जिसके कारण आघात लगने पर मुस्कान ने इतना बडा कदम उठाया, परिवार का कहना है पुलिस अपनी जाँच कर रही है साथ ही यह भी बताया की मंजुनाथ स्कुल मे मुस्कान की क्लास मे सिसिटिवी कैमरा लगा है और गैलरी मे भी कैमरा लगा है कही स्कुल प्रशासन इससे कोई छेडछाड ना करे।*

आखिर स्कुल की तरफ से एक छोटी बच्ची पर इस तरह का दबाव और कठोरता कहा तक जायज है?? परिवार का और भी बच्चो से व स्कुल स्टाफ से बात करने पर यह भी पता चला की इसी हिंदी टिचर पर पहले भी  22 अन्य बच्चो ने इसी तरह के बरताव का आरोप लगाया था पर स्कुल मैनेजमैंट ने इसे अनदेखा कर दिया जिसका नतीजा यह हुआ की आज मुस्कान ने फांसी लगा लिया और एक परिवार ने अपनी चंचल हसमुख बेटी को काल मे मुहँ मे जाते देखते रह गए।*

कुछ कठोर सवाल

*😡क्या शिक्षा मे इतना दबाव जरूरी है कि बच्चा अपने आप के जिवन को खतम करने तक का सोच सके??*

*😡ऐसे शिक्षको पर क्या कार्यवाई होती है जिनके प्रतारणा या उकसावे या डर के कारण बच्चे आत्महत्या तक का रास्ता चुन लेते है?*

*😡शिक्षा के नाम पर बच्चो के सार मारपिट और मानसिक प्रतारणा कहा तक सही है ?*

*😡क्या अब यह सब रोका जा सकता है या अभी और मुस्कान जैसी बच्चियो की बली लिया जाना बाकी है?*

*मुस्कान के केस मे कुछ सवाल व परिवार की तरफ से मांगे:*

*😡मुस्कान ने 2 नवंबर को शाम 7.30 बजे के आस पास आत्महत्या किया, क्या स्कुल प्रशासन इतना असंवेदनशिल हो गया है कि स्कुल टिचर और स्कुल मैनेजमैंट की तरफ से कोई भी व्यक्ति मृतक बच्ची के घर परिजनो से मिलने भी नही आया ना जानकारी लिया ??*

*😡स्कुल कि हिंदी टिचर को ही मुख्य आरोपी मृतक लडकी का परिवार मान रहा है और अगर CCTV  फुटेज मे बात सही साबीत होती है तो शिक्षक के उपर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारायो मे मामला दर्ज कर इसे हत्या करार दिया जाए और जल्द से जल्द ऐसे शिक्षक व स्कुल मैनेजमैंट को गिरफ्तार कर उचित सजा दिया जाऐ ?*

*😡स्कुल के अन्य बच्चो या अन्य शिक्षको के उपर भी ऐसे आरोप है क्या ? ऐसे परिजन आगे आकर अपनी बात रखेंगे ??*

*क्या लापरवाही और मानसिक प्रतारणा व आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप मे डोम्बिवली के मंजुनाथ स्कुल के मैनेजमैंट और शिक्षको पर आपराधिक मामला दर्ज होगा ?*

*उत्तर भारतीय महा पंचायत रविवार 12 नवंबर  2017 को मुस्कान को इंसाफ दिलाने के लिऐ और मुस्कान के आत्मा की शांती के लिए कैन्डल मार्च और शोक सभा का आयोजन रख रहा है जिसमे हम उन सभी परिवारो को आने का निवेदन करते है जिनके बच्चे स्कुल मे पढ रहे है हम सब इस शोक सभा मे आकर सरकार और शिक्षा मंत्री से मांग करेंगे:*

*👉 शिक्षा मंत्री और सरकार से मांग करते है कि प्रत्येक स्कुल मे हर क्लास मे CCTV कैमरा लगा होना अनिवार्य करे व उसकी विडीयो फुटेज प्रत्येक छात्र के परिजनो को देना चाहीए जिससे परिजन हकिकत से आमने सामने रहे, यह नियम अनिवार्य हो तभी स्कुल का लायसेंस वैध रहे ऐसा कानुन बनाया जाए।*

*👉 सरकार आन लाईन शिकायत केंद्र बनाए जहा बच्चे शिधा अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है, साथ हि महिने मे एक बार एक सरकारी कमेटी लोकल पुलिस के साथ स्कुल का विजीट करे और बच्चो के साथ बात करे अगर किसी को कुछ शिकायत है तो उसे गंभीरता से ले और उसपर कार्यवाई करे।*

*👉 सरकार एक ऐसा आदेश जारी करे जिसमे शिक्षको को बच्चो पर हाथ उठाने या डराने धमकाने का कोई अधिकार ना हो अगर शिक्षक को बच्चो की कोई शिकायत है तो वह बच्चो के परिजनो से किया जाऐ ना की बच्चो से।*

*👉 अगर शिक्षको या स्कुल स्टाफ की वजह से किसी छात्र पर इस हद तक मानसिक प्रतारणा सहता है और छात्र आत्महत्या या उसकी कोशिश करता हुआ पाया जाता है तो स्कुल का लायसेंस कैन्सल कर कठोर कार्यवाई करे ।*

*उपरोक्त मांग हर स्कुल, हर छात्र और उनके परिजनो की तरफ से है यह मुस्कान का मामला नही है यह आपके बच्चो के सुरक्षित भविष्य के लिए है अगर आज नही चेते तो कल को अपने कलेजे के टुकडे को खो सकते है जैसा आज विजय सिंह जी अपनी बेटी मुस्कान को खो चुके
*अपने बच्चो से बात करे कही उनके शिक्षक या स्कुल के किसी भी स्टाफ की तरफ से कोई मानसिक प्रतारणा तो नही हो रहा है आपके बच्चे को ? बच्चो से बात करते रहे और अगर वे कुछ बताए तो उसको गंभीरता से ले नही तो कल को आप अपने बच्चे को खो सकते है, बच्चो की बात को अनदेखा ना करे और अगर कही कोई ऐसा केस आपकी नजर मे है कि बच्चो को स्कुल की  टिचर की तरफ से प्रताणित किया जा रहा है तो हमे हमारे नंबर 9820833213 पर संर्पक करे।*
*डोम्बिवली मे कैन्डल मार्च व शोक सभा का आयोजन रविवार दिनांक 12 नवंबर 2017 को शाम 6 बजे से शुरू किया जाएगा अधिक जानकारी के लिए हमे  9820833213 पर संर्पक करे।*
*इस मॅसज को हर ग्रुप और फेसबुक पर पोस्ट व शेयर करे और उत्तर भारतीय महा पंचायत का व मृतक बच्ची को इंसाफ दिलाने मे मदत करे।*

*किसी और को मुस्कान की तरह फांसी ना लगने दे सचेत रहे सावधान रहे ध्यान दे अपने बच्चो पर, और रविवार 12 नवंबर 2017 को डोम्बिवली मे आइए मृतक मुस्कान को आखरी बिदाई दे और संकल्प ले अब और कोई मुस्कान नही मरेगी ।


👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
*आप आ रहे है ना रविवार 12 नवंबर 2017 डोम्बिवली कैन्डल मार्च और मृतक बच्ची मुस्कान की शोक सभा मे???*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


*

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .