दिवा ईस्ट में एक और अनधिकृत, धोकादायक, बिल्डिंग का निर्माण । TMC, मुंब्रा Sr. PI, ACP, तक को पता होने के बाद भी बड़े आराम से अपने कैबिन में !
जब हमनें इस बिल्डिंग का मीडिया कवरेज करने गये तो पता चला की इस बिल्डिंग को बड़े ही घटिया तरीक़े के लोखड़,का इस्तेमाल किया जा रहा बिल्डिंग पिलियर बनाने के लिये ।यह बिल्डिंग ज्यादा साल चल पाये तो उसमें रहने वाले की जान सलामती की हम भगवान से दुआ मांगते है।
आज जो बिल्डिंग के नाम पर और सस्ते दाम के नाम पर जनता को घर नही मौत सौगात में दिया जा रहा है। बिल्डिंग के निर्माण में पैसे कमाने के चक्कर मे सीमेंट कम और सस्ता दर्जे का वाइट पावडर मिलाकर बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।
बड़े हैरानी की बात जब हमें लगी दिवा में जनता के सभी प्रतिनिधि नगरसेवक उसी दिवा में रहते है।लेकिन आज जनता के जान को खतरे में डालकर पैसो की खातिर आँख पर पट्टी बांधकर चुप कैसे बैठे हुवे है।
जनता को हमारी मीडिया अपील करते है,की आप इस मौत वाली बिल्डिंग में मकान ना खरिदे।इस बिल्डिंग से सावधान रहें।और अपने आस पास के लोगों को यह न्यूज़ को फारवर्ड करें।जब बिल्डिंग में मकान ही नही खरेदी करोगे तो कैसे इस तरह के बिल्डर को सबक सिखा सकोगें।
हमारी टीम ने इसकी शिकायत ठाणे मनपा कमिश्नर जैसवाल के पास कर दी है।
Comments