आपके घर के पता पर किसी और के नाम की चेकबुक पहुंच जाए तो समझ लीजिए कि आप किसी फर्जीवाड़े का शिकार होने जा रहे हैं। यह भी संभव है कि खाते से संबंधित देनदारी भी आपको भरनी पड़े। इसी तरह का एक मामला सीमापुरी इलाके में सामने आया है। यहां एक शख्स के पते पर न सिर्फ किसी ने खाता खुलवा लिया, बल्कि उस पर लोन भी ले लिया। जब पीड़ित को इसकी जानकारी मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित आरिफ खान ने इस मामले की शिकायत पहले बैंक में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीड़ित ने सीमापुरी थाने में शिकायत दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैंक से रिपोर्ट लेकर मामले की जांच की जा रही है।
आरिफ खान 51, एफ ब्लॉक, पुरानी सीमापुरी में रहते हैं। गत नवंबर में उनके पते पर शाहनाज नामक महिला की चेकबुक पहुंची। इसमें पता आरिफ खान का दर्ज था, जबकि आरिफ खान इस मकान में करीब 20 साल से रह रहे हैं। इस नाम की महिला से उनकी पहचान भी नहीं है। वह 24 नवंबर को विज्ञान विहार स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि कुछ समय पहले ही यह खाता खुला है। इसके साथ आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी लगाए गए हैं। इस खाते पर लोन भी जारी हो चुका है। इसके बाद आरिफ खान ने उसी दिन लिखित शिकायत भी दी, लेकिन उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला। सात दिसंबर को उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दे दी। आरिफ ने बताया कि बैंक ने उन्हें न तो वे दस्तावेज दिखाए, जिन पर खाता खोला गया और न ही लोन की रकम की जानकारी दी गई। उन्हें डर है कि भविष्य में कहीं बैंक अधिकारी इस लोन की वसूली
आरिफ खान 51, एफ ब्लॉक, पुरानी सीमापुरी में रहते हैं। गत नवंबर में उनके पते पर शाहनाज नामक महिला की चेकबुक पहुंची। इसमें पता आरिफ खान का दर्ज था, जबकि आरिफ खान इस मकान में करीब 20 साल से रह रहे हैं। इस नाम की महिला से उनकी पहचान भी नहीं है। वह 24 नवंबर को विज्ञान विहार स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि कुछ समय पहले ही यह खाता खुला है। इसके साथ आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी लगाए गए हैं। इस खाते पर लोन भी जारी हो चुका है। इसके बाद आरिफ खान ने उसी दिन लिखित शिकायत भी दी, लेकिन उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला। सात दिसंबर को उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दे दी। आरिफ ने बताया कि बैंक ने उन्हें न तो वे दस्तावेज दिखाए, जिन पर खाता खोला गया और न ही लोन की रकम की जानकारी दी गई। उन्हें डर है कि भविष्य में कहीं बैंक अधिकारी इस लोन की वसूली
Comments