KDMC के अधिकारी और ठेकेदार गिरोह बनाकर, सड़कों की मरम्मत व देखभाल के नाम पर कर रहे करोड़ो का घोटाला*

👉 *पहले पढ़े..फिर समझे...फिर शेयर करिये*

*पढ़े लिखे/खुद के व्यापार में निपुर्ण/करोड़पति या अरबपति हमारे खासदार/आमदार/नगरसेवक.... सत्ता के नशे में मस्त..... आंखों के सामने ही हो रहे करोड़ो के घोटाले को रोकने में क्यो हो रहे नाकाम ?*

👉 वर्ष 2016 - 17 में सड़कों की मरम्मत व देखभाल के लिये kdmc के आयुक्त ने दिनांक 03/03/17 को टेंडर के लिए विज्ञापन देने की अनुमति दी, ताकि बारिश के पहले सभी सड़कों का मरम्मत हो जाये

07 मार्च 2017 को टेंडर निकला और 22 जून 2017 को स्थायी समिति ने 11.63 करोड़ रुपये की मंजूरी दि, ताकि बारिश के पहले सड़कों की मरम्मत हो जाये

*टेंडर के अनुसार, सभी खड्डों को 6 इंच ठीक से खोद कर, पहले 3 इंच का खडीकरण फिर 2 इंच का डंबरिकरण फिर 1 इंच का डंबरिकरण करना था*

👉 पहली बात की बारिश में व गणपति महोत्सव सड़कों पर कही कही खड़ी भर दिया गया जो बाद में गाड़ियों के टायर से पूरे सड़कों पर फैल गया जिससे कई दुर्घटना हुई...कई नागरिक घायल हुये

दूसरी बात 20 अक्टूबर के लगभग, नागरिकों व मीडिया के दबाव के चलते सड़को पर आधे अधूरे खड्डों को डंबरिकरण से भर कर, ठेकेदार ने अपना पल्ला झाड़ लिया और अधिकारियों से पूछने पर पता चला कि काम पूरा हो गया है

👉 कल्याण विभाग में अभी 45 दिन भी नही हुआ खड्डों की मरम्मत सुरु होकर की, रिलायंस जियो के केबल डालने के लिये फिर से सड़कों को खोदने का कार्य सुरु हो गया

👉 🗣 *रिलायंस जियो ने केबल के लिये रोड खोदने की अनुमति के लिये kdmc को 14/08/2017 को निवेदन दिया था जिसका जवाब kdmc ने 15/11/17 को दिया जिसमें निर्देशित किया कि रिलायंस जियो को 5.14 करोड़ रुपये भुगतान करना होगा*

*दिनांक 28/11/17 को रिलायंस जियो ने 5.14 करोड़ का भुगतान कर दिया और  दिनांक 04/12/17 को kdmc ने एक महीने पहले ही मरम्मत हुई सड़कों को खोदने का अनुमति दे दिया*

👉👉🗣 *जनता का सवाल*

*जब kdmc को अगस्त में ही पता चल गया था कि, रिलायंस जियो को ofc केबल डालने के लिये सड़को को खोदना है और kdmc को उसके 5.14 करोड़ मिलेंगे तो अधिकारियों ने अनुमति का पत्र नवंबर में क्यो भेजा ?*

*पूरे kdmc में सड़कों की मरम्मत का कार्य अक्टूबर 15 के बाद ही सुरु हुआ, तो kdmc के अधिकारी रिलायंस जियो के सड़को में केबल डालने के कार्य को 20 अक्टूबर के पहले ही पूरा करने का निर्देश क्यो नही दिया ? जिससे kdmc को 5.14 करोड़ भी मिल जाते और सड़के भी बन जाती*

👉🗣 *हमारा आरोप है कि kdmc के अधिकारियों ने और ठेकेदारों ने जानबूझकर यह सब लापरवाही की ताकि, सड़को की मरम्मत के नाम पर करोड़ो का घोटाला हो जाये और फिर केबल डालने के नाम पर बहाना बना कर, निम्न गुणवत्ता व अधूरे कार्य पर पर्दा डाला जा सके*

👉 *प्रार्थना* : सभी जागरूक पत्रकारों / समाजसेवकों से प्रार्थना है कि इस घोटाले को बाहर लाये और आरोपियों पर करवाई करवाये

👉 *हमारे खासदार/आमदार/ नगरसेवकों से विनंती है कि हमे फ्री में केबल ना दे, गणपति व नवरात्रि जैसे अन्य त्योहारों पर चंदा ना दे... हल्दी कुमकुम भले ही ना कराये लेकिन...... शहर में काम ठीक से कराये... टेंडर के अनुसार अच्छे गुणवत्ता के कराये..... करोड़ो के इस घोटाले को उजागर कर, दोषियों पर करवाई करवाये*

नही तो जन आंदोलन होगा....

हल्ला बोल...

विनोद तिवारी व टीम
RTI व सामाजिक कार्यकर्ता, कल्याण पूर्व
9594930750

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .