यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पुलिस ने 322 दिन में 28 बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया, वहीं 2018 में मात्र 35 दिन में 8 कुख्यात अपराधी मार गिराए गए हैं.

एक बार में जानिए योगी राज की पूरी असलियत, यूपी सरकार के 1 साल के आंकड़ों को देखकर यकीन नहीं कर पायेंगे !

उत्तर प्रदेश के गुंडाराज को लेकर हर कोई चर्चा करता है. जबरन लूट, जमीन पर अवैध कब्ज़ा, रेप और शराब की तस्करी करने के लिये यूपी में गुंडों का सहारा लिया जाता है जिनको कुछ नेताओं का समर्थन भी हासिल होता है. उत्तर प्रदेश में जो भी सरकार आती है वो यहाँ कानून व्यवस्था को ठीक करने की बात करती है लेकिन ऐसा करने में किसने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई इसको लेकर आज हम आपके सामने कुछ आंकड़ें रखने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपको हकीकत का पता खुद ही चल जाएगा.
अखिलेश यादव ने यूपी की बागडोर संभालते ही जुर्म को खत्म करने की बात कही थी, लेकिन जब सरकार को तीन साल पूरे हुए तो पता चला कि 622 पुलिस कर्मियों पर हमले किये गए जिसमें 69 से ज्यादा पुलिसकर्मी मारे गए और कई घायल भी हुए थे. इन आंकड़ों से ही पता चल जाता है कि अखिलेश सरकार में पुलिस किस स्थिति में थी, जिस पुलिस को लोगों की रक्षा करनी थी उसकी ही हालत खराब थी. अखिलेश सरकार में अपराधी बेख़ौफ़ घूमते थे. अखिलेश सरकार यूपी में दंगों पर लमाम लगाने में भी नाकाम रही.
वहीँ आजतक की खबर के अनुसार यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पुलिस ने 322 दिन में 28 बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया, वहीं 2018 में मात्र 35 दिन में 8 कुख्यात अपराधी मार गिराए गए हैं. अपराधियों को लेकर यूपी पुलिस एक्शन में है. ऑपरेशन ‘ऑल आउट’ के मोड में कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने बीते 72 घंटे में 25 एनकाउंटर कर डाले, जिसमें 39 कुख्यात अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया, जबकि 3 इनामी बदमाश ढेर कर दिए गए.
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि बीते 3 दिनों में यूपी के 15 जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ें हुईं है, जिसमें सबसे ज्यादा चार एनकाउंटर शामली में, तीन एनकाउंटर बुलंदशहर में, जबकि कानपुर, मुजफ्फरनर, सहारनपुर और राजधानी लखनऊ में दो-दो एनकाउंटर हुए. मुठभेड़े की बात करें तो सहारनपुर से 10,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया, चित्रकूट में इनामी डकैत जियालाल पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है, शामली में मुकीम काला गैंग का कुख्यात अपराधी ढेर हो चुका है, नॉएडा में दो शातिर हथियार बंद लुटेरे दबोचे गए, मुजफ्फरनगर से 25 हजार का इनामी कांट्रैक्ट किलर इंद्रपाल गिरफ्तार किया जा चुका है, बुलंदशहर से 20 हजार का इनामी गैंगस्टर मुकेश गिरफ्तार, अमेठी से भी इनामी बदमाश गिरफ्तार, कन्नौज से अंतर्राज्यीय हाईवे लुटेरा गैंग का बदमाश गिरफ्तार. इन मुठभेड़ों के दौरान यूपी पुलिस ने बदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं.


Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .