बड़े अखबार के मालिक अपने फ़र्ज को ना भूलो ! जनता हमारी मालिक है ! जिस जनता ने आपके अखबार को नंबर 1 बनाया वही जनता एक सेकंड में 0 बना देगी !

आज कल की मीडिया भी झूठे और लाहपरवाही से न्यूज़ दिखाने की होड़ में अग्रसरआगे रहती है ! इस फ़ोटो में अलग अलग अखबार का न्यूज़ ही देख लो !
* एक अखबार ने यह न्यूज़ लिखा की एक विद्यार्थी ने 3 रे माले से छलांग लगा दी !
* दूसरे अखबार ने लिखा कि एक विद्यार्थी ने 4 माले से छलांग लगा दी !
* तीसरे अखबार ने लिखा कि एक विद्यार्थी ने 5 माले से छलांग लगा दी !
मैं भी एक पत्रकार के अलावा एक कॉमन मेन भी हूं।और जब जब भी समाज मे ग़लत गतिविधिया होगी में भी आवाज़ और अपनी क़लम से उस गलत चीज़ का निषेध करूँगा।तब चाहें मेरे अपने पत्रकार मित्र भी क्यू न मुझ से नाराज हो जाये।आज मेरी पहचान इसीलिए है,की में एक पत्रकार हूं,और समाज के वह सब बुराई को जनता तक न्यूज़ कवरेज के माध्य्म से सही न्यूज़ पहुँचाने का काम आज तक में ईमानदारी से अपना पत्रकारिता से करता आ रहा हूं।
मुझे याद है,की आज से कुछ महीने पहले इसी तरह एक प्रिंट मीडिया ने एक न्यूज़ के माध्य्म से अफवाह का बाज़ार गर्म कर दिया,की ठाणे महानगरपालिका के पास मा.मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस जी ने एक आदेश पास किया है,की जितने भी RTI कार्यकर्ता है,उनकी इन्कोरी ठाणे पुलिस कमिश्नर के कार्यलय में हो सकती है।
पुलिस पुछ्ताज करने को कभी भी उन RTI कार्यकर्ता को बुलाया जा सकता है।
आगे चलकर यह भी न्यूज़ फेंक न्यूज़ निकली। यह बड़े समाचार पत्र के पत्रकार किस के इशारे पर यह फ़ेक न्यूज़ बनाकर अफ़वाह फैलाने काम कर रही है।यह एक जांच का विषय बन गया है।
बड़े न्यूज़ के अख़बार के संपादक को पता होना चाहिये,आज जो आप को जनता ने जो नाम,पैसा,दिया है,वह आप के अख़बार को खरेदी करने से मिला है। आप के अख़बार के रीपोटिंग पर हमेशा से भरोशा कर के आज तक आप लोगो को नंबर 1 बना कर रखा है।लेकिन जनता को इस तरह से ग़लत रीपोटिंग दिखाकर कब तक उल्लू बनाते रहेंगे।जब जनता अपने औकात में आ गई तो आप का नंबर 1 का पायदान को कब अपने पैर के नीचे लाकर फेक देगी उसका शायद आप लोगों को अंदाजा नही है।
इस अखबार वाले ने जनता को उल्लू बनाने के चक्कर मे ख़ुद सभी के नजऱ में उल्लू बन गये। इस तरह की न्यूज़ बनाकर।
निवेदन,
पत्रकार / आम जनता.
अगर आप को मेरा यह आर्टिकल्स में जरा भी सच्चई लगती है,तो जरूर आप इस न्यूज़ को ग्रुप में शेयर जरूर करें। निषेध जरूर करें।
संपादक
VR. Chavan
Mumbai Crime Page News

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .