गांव असरखेड़ा की असली हालत
मोदी जी मे इन लोगो की पानी की समस्या को “ गांव वालो की मन बात “ के माध्य्म से आप तक पहुँचना चाहता हूं। मुझे पूरा विश्वास है,की जब आप तक इनकी मन की बात मिल जाएगी।
गांव असरखेड़ा, तालुका बदनापुर, जिल्हा जालना इस गांव के कुछ गांव के लोग ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर अपनी गांव में पानी की समस्या पर लगातार समस्या को पोस्ट कर के मीडिया से हेल्पलाइन पर मदत मांग रहे है।जब हमारी मीडिया मुंबई क्राइम पेज के हेल्पलाइन नंबर 9702269504 मदत की गुहार लगाई है। तब से अगले 24 घटे से हमारी टीम ने लगातार BDO को फ़ोन पर सपंर्क कर रहे है।
गांव असरखेड़ा, तालुका बदनापुर, जिल्हा जालना इस गांव के कुछ गांव के लोग ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर अपनी गांव में पानी की समस्या पर लगातार समस्या को पोस्ट कर के मीडिया से हेल्पलाइन पर मदत मांग रहे है।जब हमारी मीडिया मुंबई क्राइम पेज के हेल्पलाइन नंबर 9702269504 मदत की गुहार लगाई है। तब से अगले 24 घटे से हमारी टीम ने लगातार BDO को फ़ोन पर सपंर्क कर रहे है।
BDO सुरडकर ने कहा कि अभी पानी का टैंकर गांव असरखेड़ा के लिये रवाना कर दिया है। अगले कुछ घटे पहुँच जायेगा। लेकिन अभी 24 घटे से भी ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी कोई भी पानी का टैंकर नही पहुँचा। उन गांव वालों के पास । जब हमने 25 मई को एक बार फिर से सपंर्क किया BDO को तो उसने हमारी परिचय सुनकर तुंरत फ़ोन बंद कर दिया।जब हमनें ग्राम सेवक को फ़ोन पर सपंर्क किया तो उसने हमें बताया कि जब हम पानी की समस्या को BDO को हम शिकायत करते है,तो वह तहसीलदार को वह पत्र फारवर्ड कर देता है।
जब हमने तहसीलदार को सपंर्क किया तो पता चला कि वह साहेब गर्मी की छुटी मनाने गये है।हमनें प्रभारी तहसीलदार को सपंर्क की तो पता चला कि पानी की समस्या पर जो पत्र उनके पास आया है, उनके तरफ से परमिशन दे दिया गया है।
अब सवाल उठता की जब पानी का टैंकर को पानी लेकर गांव की तरफ रवाना कर दिया है,तो वह टैंकर कहा गायब हो गया।
मोदी जी आप के पार्टी के आमदार है,उनको भी नही लगता कि आपके विभाग में यह अधिकारी इतनी बड़ी समस्या को नजरअंदाज कर के तहसीलदार साहेब गर्मी की छुटी मना रहे है।उनको तो पता होना चाहिये था,की यह महीना तो गर्मी का है,और पानी की समस्या कोई नई नही है। आज भी गांव के लोग 5 से 6 किलो मीटर चल कर की पीने के पानी लाकर अपनी समस्या को हल कर रहे है।
मोदी जी मे इन लोगो की पानी की समस्या को “ गांव वालो की मन बात “ के माध्य्म से आप तक पहुँचना चाहता हूं। मुझे पूरा विश्वास है,की जब आप तक इनकी मन की बात मिल जाएगी तो आप सरकारी अधिकारियों की और आप के पार्टी के आमदार की क्लास किस तरह से लेते हो इसकी सारी जानकारी जनता तक अपने आप ही पता चल जायेगी।
तहसीलदार किस के इशारे पर यह लाहपरवाही कर रहा है,इसकी एक जांच कमेटी से जांच की जाये।दोषी पाने पर उसके ऊपर फौजदारी केस दर्ज किया जाये।यह हमारी मीडिया की अगली मांग हो गई।
Comments