मुंबई के गोकुलकृपा दुर्गा आकुर्ली रोड कांदिवली पूर्व निवासी व शिवसेना के उपशाखाप्रमुख सचिन सावंत (50) की दिनांक 22 अप्रैल को दो अज्ञात बाइक सवार ने गोली मारकर उनकी हत्या कर फरार हो गए थे। शिवसेना वार्ड क्रमांक 39 के उपशाखाप्रमुख सचिन सावंत दुर्गा नगर गोकुलनगर सहकारी गृहनिर्माण संस्था के विकासक – आकाश डेवलपर ने अपना कार्यालय बना रखा था । वही दूसरी ओर बृजेश पटेल ने भी अपना कार्यालय बना रखा था। दोनों एक दूसरे को जानते थे लेकिन सचिन सावंत पर वहा के रहिवासी को काफी भरोसा था इस लिए सचिन के पक्ष में काफी रहिवशी थे वही दूसरी ओर बृजेश पटेल ने कुछ रहिवशीयो को अपनी तरफ खिंच रखा था लेकिन ब्रजेश पटेल अंदर ही अंदर जलता था।
एक दिन बृजेश पटेल और नीलेश ने साथ मिलकर सचिन सावंत की हत्या की साजिश रची और 10 लाख रुपये की दे दी सुपारी । दिनांक 22-4-2018 के दिन सचिन सावंत शिवसेना के उपशाखाप्रमुख अपना कार्यालय बंद कर के अपने मित्र जगन्नाथ वर्मा के साथ क्रंतिनागर से गोकुलनगर बाइक पर अपनी घर की तरफ जा रहे थे जैसे ही सावंत साई बाबा मंदिर के पास पहूचे तभी दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर सवार थे उनमें से एक ने “सचिन भाऊ” कर के सावंत को पुकार लगाई उस समय सचिन सावंत भी बाइक पर अपने मित्र जगन्नाथ वर्मा के साथ घर जा रहे थे। आवाज़ सुन कर सावंत ने अपने मित्र को वर्मा को बाइक रोकने के लिए कहा बाइक रुकते ही अज्ञात व्यक्ति ने सावंत पर बंदूक से कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए ज़ख़्मी हालत में सावंत को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने सावंत को मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में मुंबई के कुरार पुलिस स्टेशन में दो अज्ञात बाइक सवार पर भारतीय दंड कानून सहित धारा 302, 34, और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस मामले में कुरार पुलिस ने सावंत के मित्र जगन्नाथ वर्मा को सरकारी गवाह बना लिया क्यों कि घटना के दिन वर्मा बाइक चला रहा था और सावंत उसके पीछे बैठा था इस घटना में वर्मा के पैर में भी गोली लगी थी जिसमें वर्मा जख्मी हो गए । इस मामले में कुरार पुलिस ने भारतीय दंड कानून सहित धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया । घटना के बाद कुरार पुलिस और अन्य पुलिस की 6 टीम बनाई गई कुरार पुलिस के क्राइम विभाग के सहायक पुलिस निरक्षक घरगे और पुलिस उप निरीक्षक महानवर की एक टीम बनाई गई दिनाक 5 मई को गुप्त सूचना के आधार पर कुरार पुलिस के सहायक पुलिस निरक्षक घरगे और पुलिस उप निरीक्षक महानवर की एक टीम बनाई गई और उत्तरप्रदेश के वाराणसी के लिए टीम रवाना हो चुकी थी।
काफी मशक्कत के बाद मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम उत्तरप्रदेश के चंदौली बदलापुर गांव से उत्तरप्रदेश पुलिस की मदत से के जगहों पर आरोपी की तलाश छापे मेरी शुरू हुई पुलिस को बड़ी मशक्कत के बाद 6 आरोपी उत्तरप्रदेश से और एक आरोपी मुंबई के मलाड पूर्व अप्पापाड़ा से गिरफ्तार किया। इस तरह कुरार पुलिस के अंतर्गत हुई हत्या का मामला सुलझा लिया । सभी आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दिया और पूछताछ में एक-एक कर सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
अप्पर पुलिस आयुक्त राजेश प्रधान, डीसीपी जोन 12 के विनय कुमार राठौड़, एसीपी सुभाष वेले कुरार पुलिस के वरिष्ठ निरक्षक उदय राजे शिर्के इनके मार्गदर्शन में पुलिस निरक्षक सोनावणे, सहायक पुलिस निरक्षक घरगे और कुरार पुलिस स्टेशन के सभी अधिकारी आज नार्थ रीजन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक पत्रकार सभा बुलाई गई थी। जिसमे अप्पर पुलिस आयुक्त राजेश प्रधान ने पत्रकारों को सावंत पर हुई फायरिंग मामले की जानकारी दी जानकारी देते हुए प्रधान ने आरोपियों के नाम का खुलासा किया आरोपी 1- लोकेश देवेंद्र सिंह (25), 2- अभय उर्फ बारक्या किसन सालुंके इस आरोपी पर 4 केस दर्ज है , 3 – सतेंद्र उर सोनू रामजी पाल (24) पर भी 4 केस है और ये पार्किंग का काम करता है , नीलेश रमा शंकर शर्मा (27) इस पर भी 4 केस दर्ज है और ये पेशे से कैटरिंग का काम करता है ,5 – बृजेश उर्फ ब्रीजा नाथूराम पटेल (36) ये पेशे से इनमीटशन ज्वैलरी का काम करता है , 6 – ब्रिजेश श्रीप्रकाश सिंह (28) इस पर 2 केस है और ये नौकरी करता है 7- अमित निरंजन सिंह (25) पेशे से नौकरी और इस पर 1 केस है इन सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने अधिक जनकारी के लिए सभी आरोपियों को 14 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है । हालांकि इन सभी आरोपियों पर भारतीय दंड कानून सहित धारा 302, 307, आर्म्स एक्ट 3, 25, 27, हत्या की साजिश रचना और कई अन्य धाराओ के साथ मामला दर्ज कर लिया है आगे की जाँच पड़ताल कुरार पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे है।
एक दिन बृजेश पटेल और नीलेश ने साथ मिलकर सचिन सावंत की हत्या की साजिश रची और 10 लाख रुपये की दे दी सुपारी । दिनांक 22-4-2018 के दिन सचिन सावंत शिवसेना के उपशाखाप्रमुख अपना कार्यालय बंद कर के अपने मित्र जगन्नाथ वर्मा के साथ क्रंतिनागर से गोकुलनगर बाइक पर अपनी घर की तरफ जा रहे थे जैसे ही सावंत साई बाबा मंदिर के पास पहूचे तभी दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर सवार थे उनमें से एक ने “सचिन भाऊ” कर के सावंत को पुकार लगाई उस समय सचिन सावंत भी बाइक पर अपने मित्र जगन्नाथ वर्मा के साथ घर जा रहे थे। आवाज़ सुन कर सावंत ने अपने मित्र को वर्मा को बाइक रोकने के लिए कहा बाइक रुकते ही अज्ञात व्यक्ति ने सावंत पर बंदूक से कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए ज़ख़्मी हालत में सावंत को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने सावंत को मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में मुंबई के कुरार पुलिस स्टेशन में दो अज्ञात बाइक सवार पर भारतीय दंड कानून सहित धारा 302, 34, और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस मामले में कुरार पुलिस ने सावंत के मित्र जगन्नाथ वर्मा को सरकारी गवाह बना लिया क्यों कि घटना के दिन वर्मा बाइक चला रहा था और सावंत उसके पीछे बैठा था इस घटना में वर्मा के पैर में भी गोली लगी थी जिसमें वर्मा जख्मी हो गए । इस मामले में कुरार पुलिस ने भारतीय दंड कानून सहित धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया । घटना के बाद कुरार पुलिस और अन्य पुलिस की 6 टीम बनाई गई कुरार पुलिस के क्राइम विभाग के सहायक पुलिस निरक्षक घरगे और पुलिस उप निरीक्षक महानवर की एक टीम बनाई गई दिनाक 5 मई को गुप्त सूचना के आधार पर कुरार पुलिस के सहायक पुलिस निरक्षक घरगे और पुलिस उप निरीक्षक महानवर की एक टीम बनाई गई और उत्तरप्रदेश के वाराणसी के लिए टीम रवाना हो चुकी थी।
काफी मशक्कत के बाद मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम उत्तरप्रदेश के चंदौली बदलापुर गांव से उत्तरप्रदेश पुलिस की मदत से के जगहों पर आरोपी की तलाश छापे मेरी शुरू हुई पुलिस को बड़ी मशक्कत के बाद 6 आरोपी उत्तरप्रदेश से और एक आरोपी मुंबई के मलाड पूर्व अप्पापाड़ा से गिरफ्तार किया। इस तरह कुरार पुलिस के अंतर्गत हुई हत्या का मामला सुलझा लिया । सभी आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दिया और पूछताछ में एक-एक कर सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
अप्पर पुलिस आयुक्त राजेश प्रधान, डीसीपी जोन 12 के विनय कुमार राठौड़, एसीपी सुभाष वेले कुरार पुलिस के वरिष्ठ निरक्षक उदय राजे शिर्के इनके मार्गदर्शन में पुलिस निरक्षक सोनावणे, सहायक पुलिस निरक्षक घरगे और कुरार पुलिस स्टेशन के सभी अधिकारी आज नार्थ रीजन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक पत्रकार सभा बुलाई गई थी। जिसमे अप्पर पुलिस आयुक्त राजेश प्रधान ने पत्रकारों को सावंत पर हुई फायरिंग मामले की जानकारी दी जानकारी देते हुए प्रधान ने आरोपियों के नाम का खुलासा किया आरोपी 1- लोकेश देवेंद्र सिंह (25), 2- अभय उर्फ बारक्या किसन सालुंके इस आरोपी पर 4 केस दर्ज है , 3 – सतेंद्र उर सोनू रामजी पाल (24) पर भी 4 केस है और ये पार्किंग का काम करता है , नीलेश रमा शंकर शर्मा (27) इस पर भी 4 केस दर्ज है और ये पेशे से कैटरिंग का काम करता है ,5 – बृजेश उर्फ ब्रीजा नाथूराम पटेल (36) ये पेशे से इनमीटशन ज्वैलरी का काम करता है , 6 – ब्रिजेश श्रीप्रकाश सिंह (28) इस पर 2 केस है और ये नौकरी करता है 7- अमित निरंजन सिंह (25) पेशे से नौकरी और इस पर 1 केस है इन सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने अधिक जनकारी के लिए सभी आरोपियों को 14 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है । हालांकि इन सभी आरोपियों पर भारतीय दंड कानून सहित धारा 302, 307, आर्म्स एक्ट 3, 25, 27, हत्या की साजिश रचना और कई अन्य धाराओ के साथ मामला दर्ज कर लिया है आगे की जाँच पड़ताल कुरार पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे है।
Comments