Skip to main content

सुब्रमण्यम_स्वामी भी तो यही कहते हैं कि मोदी के दुश्मन उनकी सरकार में ही बैठे हैं।

                            बेहतरीन विश्लेषण।

मोदी को न चाहने वाले तो भाजपा में 2014 से पहले से ही थे।

#सुषमा_ताई ने 2013 में ये खुद कहा था कि मोदी को इतनी जल्दी पीएम घोषित नहीं करना चाहिये।

हमें ये भी याद है कि कैसे उस समय समीकरण बन रहे थे कि यदि 150-200 सीटें आयीं तो कौन पीएम बनेगा, 200-250 आयी तो कौन बनेगा।

उस पर कमाल ये था कि इतनी सीटें भी ये मोदी के नाम पर ही लाना चाहते थे और फिर मोदी को चाय में पड़ी मक्खी की तरह निकाल देना था कि तुम तो साम्प्रदायिक हो, तुम्हारे नाम पर कोई गठबंधन नहीं करेगा।

लेकिन जब अपेक्षा से भी अधिक पूर्ण बहुमत आ गया तो सब के सब सहम गये।

मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाना सबकी मजबूरी हो गयी।

पासवान की तरह 【सरकार किसी की बने, केबिनेट मंत्री वो बनते ही बनते थे】 ही बांकी सबने सोचा कि गठबंधन कर लो, कुछ तो मिलेगा सत्ता में तो रहेंगे।

लेकिन झटका लगना तब शुरू हुआ जब मोदी ने कहा दिया कि #ना_खाऊंगा और #ना_खाने_दूंगा।

जो लोग मलाई चाटने की वजह से सरकार बनने से खुश थे उनके दिल टूट गये।

इसके बाद उन लोगों को दिल टूटे जिन्हें लगता था कि मोदी हमारी तो सुनेगा ही, और जैसा हम 【सही-गलत】 कहेंगे, वो तो करेगा ही।

वहां भी मोदी ने वही किया जो मोदी को लगता था कि यह सही है।

सबसे पहले बुजुर्गों को #मार्गदर्शन_मंडल में बैठा दिया कि आपके समय से बहुत घटिया किस्म की राजनीति चलती आ रही है, जिससे उसी तरह निपटना पड़ता है।

आप लोगों की दखल काम बिगाड़ेगी उसका नतीजा 20 राज्यों में भाजपा की सरकार आ गयी।

इसके बाद उन गुटों 【तोगड़िया जैसे】 को धक्का लगा जो सोच रहे थे कि आज तक विरोधियों की दबंगई चलती थी अब हम भगवा गमछा डाल इन्हें बतायेंगे कि सरकार हमारी है।

परन्तु वहां भी इन पर लगाम लगा दी गयी।
नतीजा एक और धड़ा गुस्सा।

इसके बाद वो कार्यकर्ता जो सोंचते थे कि अब तो ठेंके अपने को मिलेंगे और अपन पैसे बनायेंगे, लेकिन मोदी ने कहा कि #ट्रांसपेरेंसी होगी।

साथ ही #बिचौलिये आदि भी कोई नहीं बनेगा तो एक धड़ा यहां और नाराज हो गया।

इसके बाद सबसे बड़ी चोट जो विरोधियों पर मारी वो थी #नोटबंदी।

इसके होते ही सब पागल हो गये उसमे क्या भाजपा और क्या अन्य दल ये सबकी जमा पूंजी पर भयानक चोट थी ऊपर से ये तुर्रा कि मोदी ने बिना किसी को बताये अचानक नोटबंदी कैसे कर दी।

इस नोटबंदी ने अच्छों अच्छों की चूलें हिलाकर रख दीं लोगों के चुनाव हिल गये।

इसके बाद उस पैसे का पीछा करते हुये तरह तरह के बैरियर बनते गये जो आज तक बने हैं और नये नये बनते जा रहे हैं।

आज का सत्य यह है कि तुम आज के मनुष्य से उसकी आस्था छीन लो तो चलेगा लेकिन उससे उसका पैसा मत छीनों।
और रही बची कसर तब पूरी हो गयी जब जीएसटी लागू हो गयी, जिसे अब तक टालने का भरपूर प्रयास किया जा रहा था।
लोगों का अर्थ तंत्र टूटते ही वो पागल हो गये।

कांग्रेस ने तो ये तक स्वीकार लिया था कि यदि कर्नाटक हारे तो हमारे पास 2019 लड़ने के पैसे तक नहीं होंगे।

यूं ही सरकार बनने को लड़ाई नहीं हुई कर्नाटक में।

अब हर कोई चाहता है कि आडवाणी जी, आपका हिंदुत्व वाला भाजपा फिर भी ठीक था #अटल_जी वाली भाजपा सरकार बहुत अच्छी थी।

आप हिंदुत्व करते थे, हम सेकुलरिज्म।

लेकिन आपके चेले ने तो हमारी कमाई पर हमला कर दिया है, ये बर्दाश्त नहीं।

इसलिये अब ये तो नहीं कह सकते कि आर्थिक रूप से हम लुट चुके हैं कंगाल हो चुके हैं।

NPA वसूलने के नाम पर हमें यहां वहां रगड़ा जा रहा है, हमारी कंपनियां बंद करवाई जा रही है, उन्हें बेंचा जा रहा है, हमारे हवाले के सारे रास्ते बंद हैं और ऊपर से हम पर केस भी चल रहे हैं जिसमे हम कभी भी अंदर जा सकते हैं।

हमे तो लगा था कि आपका चेला भी हमारे चेले #केजरी की तरह सिर्फ सबूतों का ड्रामा करेगा और फिर चुप हो जायेगा लेकिन वो तो जिस एजेंडे पे आया था उस पर बरकरार है।
अब हमारे जो अधिकारी आज भी मंत्रालय में हैं वो कितना और कहां तक रोकेंगे, आप लोग कुछ करिये।

भले ही 2019 में आप लोग सरकार में आ जाना लेकिन इस #मोदी_शाह की जोड़ी को हटाओ हमें आप मंजूर हैं लेकिन ये किसी भी हाल में नहीं।

तो जैसे शुरू में कहा कि मोदी को तो कोई नहीं चाहता था तो वो नफरत मोदी के प्रति आज भी है।
मोदी ने तो सबको सम्मान दिया, उचित पद दिया लेकिन किसी को वित्त में पकड़ चाहिये थी तो किसी को किसी अन्य में ताकि मोदी चाहकर भी कुछ न कर सके और पब्लिक अंत में सारा गुस्सा मोदी पर निकाले।
#सुब्रमण्यम_स्वामी भी तो यही कहते हैं कि मोदी के दुश्मन उनकी सरकार में ही बैठे हैं।
अब सबका मकसद है मोदी को कैसे भी हटाओ।
कोई और "भाजपा सरकार" बना ले लेकिन मोदी नहीं।
तो फिर क्या बहाना बनाकर हटायें..??
क्योंकि उपरोक्त बातें बाहर आयेंगी तो मोदी का कद और बढ़ेगा, तो कहो कि मोदी ने अपने कोर मुद्दे छोड़ दिये हैं।
मोदी तो #सेक्युलर हो गया है। उसके एक लाख काम मे से कोई एक सेक्युलर वाला काम दिन भर मीडिया में चलाओ और बताओ कि मोदी तो हिंदुओ को चिढ़ा रहा है।
उसने नैतिकता तक त्याग दी है।
अपने गिरोह के मंत्रियों से वो काम करवाओ जिससे मोदी की छवि को नुकसान हो।
फिर फेसबुक में अपने गिरोह के बड़े चेहरों से लिखवाओ कि बिना मोदी की परमीशन के तो सरकार में कुछ नहीं होता, इसलिये जो कुछ भी कर रहा है, वो मोदी ही कर रहा है।

धीरे धीरे इसे यहां लाओ कि हम भाजपा को आज भी प्यार करते हैं, लेकिन ये मोदी पाखंडी है, हमें ये नहीं चाहिये।
क्योंकि मोदी के हटते ही सबकी राजनीति वापस अपनी पटरी पर लौट आयेगी, फिर भले ही सरकार भाजपा की क्यों ना हो।
मोदी का #कांग्रेस_मुक्त हर हाल में रोंकना है।

ये मोदी #दीर्घकालिक राजनीति पर काम कर रहा है।
जबकि राजनिति तो ऐसी होती है कि 5-10 साल तुम खाओगे और फिर 5-10 साल हमें खाने दो।
याद कीजिये अटल जी का 2001 का वो इंटरवयू जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री होते हुये भले ही मेरे आस पास भीड़ है लेकिन फिर भी मैं #अकेला हूं।

बस कैसे भी यही हाल मोदी का भी करना है।
क्योंकि 2019 हम सबके लिये भी अंतिम अवसर है और समस्त मोदी विरोधियों के लिये भी ये अंतिम अवसर है।

Comments

Popular posts from this blog

पहले सेक्स की कहानी, महिलाओं की जुबानी.

क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता।                                                        महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खु‍शकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहना था कि उसने अपना कौमार्य एक ट्रैम्पोलाइन पर खोया। ट्रैम्पोलाइन वह मजबूत और सख्त कैनवास होता है, जिसे ‍स्प्रिंग के सहारे कि

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 बिजली के समस्या के लिये आप Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत कर सकते है। या Torrent Power ऑफिस जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। या उनके ईमेल id पर भी शिकायत कर सकते हो। To,                            Ass.Manager Torrent Power Ltd चद्ररगन रेसिटेंसी,नियर कल्पतरु जेवर्ल्स,शॉप नंबर-234, दिवा ईस्ट । consumerforum@torrentpower.com connect.ahd@torrentpower.com

#महाराष्ट्र के मा.मुख्यमंत्री #एकनाथ शिंदे जी,मेरा बेटे #कृष्णा चव्हाण #कर्नाटक से #ठाणे रेलवे पर स्टेशन आते वक़्त लोकल रेल्वे से उसका एक्सीडेंट में मौत होकर 3 साल गुजर जाने पर भी आज तक इस ग़रीब माता पिता को इंसाफ नही मिला हैं !!

#महाराष्ट्र के मा.मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी,मेरा बेटे कृष्णा चव्हाण #कर्नाटक से ठाणे रेलवे स्टेशन पर आते वक़्त लोकल रेल्वे से उसका एक्सीडेंट में मौत होकर 3 साल गुजर जाने पर भी आज तक इस ग़रीब माता पिता को इंसाफ नही मिला हैं !! आज तक किसी भी रेलवे के तरफ़ से कोई अधिकारी मेरे बेटे के ट्रेन एक्सीडेंट लेकर या कोर्ट केस से संबधित कोई भी इनफार्मेशन मुझे नही दी हैं. मेरे बेटे के मौत को लेकर कोई भी रेलवे डिपार्टमेंट से कानूनी लीगल मदत आज तक नही मिली हैं. #कृष्णा पुनिया चव्हाण को इंसाफ दिलाने के लिए जनता इस न्यूज़ पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और साथ हीं कमेट्स बॉक्स में अपनी राय रखे !!