सिपाहियों ने डॉ. को बेल्ट ,पाइप, व लात-घूसों से, जमकर पीटा।


डॉ. सर्वेद्र विक्रम सिंह लोहिया अस्पताल के मेडिसिन विभाग में कार्यरत हैं। उनके मुताबिक, नौकरानी शन्नो के पिता को झगड़े के चलते गाजीपुर पुलिस उठा ले गई थी। शन्नो के फोन से मदद मांगने पर डॉ. सर्वेद्र शुक्रवार रात को ही गाजीपुर थाने पहुंचे। उन्होंने अमित कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों से शन्नो के पिता के संबंध में पूछा। पुलिस ने डॉ. से उनका परिचय पूछा। परिचय बताते ही अमित समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर को गालियां दीं। इसके बाद डॉक्टर को घसीटकर थाने के एक कमरे में बंद कर दिया। जहां सिपाहियों ने उन्हें बेंत, बेल्ट, पाइप व लात-घूसों से जमकर पीटा। पिटाई के बाद डॉक्टर को हवालात में डाल दिया। आरोप है कि सिपाहियों ने डॉक्टर पर सादे कागजात पर साइन करने का भी दबाव बनाया। परिवारीजन पहुंचे तब छोड़ा
डॉ. सर्वेद्र के वापस न लौटने पर घरवाले गाजीपुर थाने पहुंचे। उनके विरोध पर पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर को हिदायत देते हुए छोड़ा।
शरीर पर मारपीट के निशान बता रहे थे पुलिस की हैवानियत
हवालात से निकालने के बाद डॉ. सर्वेद्र को घरवाले इलाज के लिए अस्पताल ले गए। अपने साथ हुई अमानवीय घटना की शिकायत उन्होंने पुलिस अफसरों से की। साथ ही मारपीट के दौरान शरीर पर आई चोट भी दिखाई। इसके अलावा पुलिस वालों के व्यवहार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। डॉक्टर के शरीर पर लगी चोटें खुद ब खुद पुलिस का खौफनाक चेहरा बयां कर रही है।
क्या कहते हैं एसएसपी ?
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि डॉक्टर के साथ मारपीट करने के आरोप में थाना गाजीपुर के आरक्षी अमित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही एसओ को भी हटा दिया गया है। पूरे मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .