नई दिल्ली. देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में पुलिस एनकाउंटर्स को लेकर योगी सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से दो सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में हाल के महीनों में 500 पुलिस एनकाउंटर्स हुए हैं। जिनमें 58 लोग मारे जा चुके हैं। एक एनजीओ की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी गई है। इस याचिका पर कोर्ट ने योगी सरकार को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। याचिका में पुलिस मुठभेड़ों को फर्जी को बताया गया है और मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की गई है।
जानिए कितने हुए एनकाउंटर…
गौरतलब है कि फरवरी 2018 में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में अब तक प्रदेश में पुलिस और अपराधियों के बीच 1142 एनकाउंटर की लिस्ट जारी की थी। साथ ही बताया था कि 2744 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस दौरान 34 को पुलिस ने मार गिराया था। यूपी सरकार की ओर से बताया गया था कि पश्चिम उत्तर प्रदेश इस मामले में सबसे आगे रहा। सिर्फ मेरठ जोन में ही 449 इनकाउंटर हुए। इनमें 985 की गिरफ्तारी हुई, जबकि 22 अपराधी मारे गए और 155 घायल हुए। इनमें 128 पुलिसकर्मी घायल भी हुए, जिनमें से 1 शहीद हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 20 मार्च 2017 से 31 जनवरी 2018 के बीच उत्तर प्रदेश में कुल 1142 पुलिस एनकाउंटर हुए।
Comments