बुढ़ापे में विदेशी बाला से हुआ इश्क, 35 लाख से ठगा गया बैंककर्मी

फेसबुक के जरिए विदेशी नवयुवतियां लम्बे समय से लोगों को ठगी का शिकार बना रही हैं. ऐसी कई खबरें पहले भी आ चुकी हैं.
ठगी के कई तरीके हैं. किसीभी तरीके से ठगें, उसके पहले दोस्ती करती हैं, अपने कामुक, आकर्षक फोटो भेजती हैं, जब लगता है कि, शिकार फंसने लायक बन गया तब शुरू करती है कोई तरीका जैसे :

किसी बड़ी कम्पनी में लागत से कई गुना लाभ का झांसा देती हैं,

न्यूड पिक या वीडियो का आदान प्रदान कर और कॉल रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करती हैं.

सबसे ज्यादा भावनात्मक तरीका कि, दोस्त से पूछती हैं कि इंडिया आऊं तो कुछ दिन मेरे साथ रहोगे, घूमोगे – फिरोगे? हां, होते ही वह हवाई जहाज में सफर करते हुए फोटो या वीडियो भेजकर विश्वास दिलाती हैं कि इंडिया के लिए निकल पड़ी. फिर दोस्त को कॉल आता है कि, उसे एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया है, जल्दी आओ या किसी से …… इतना रुपया जुर्माना भेजो, तब मैं बाहर निकल सकूंगी. मेरे पास डॉलर हैं वे यहां नहीं चल रहे. दोस्त द्वारा बातों में आकर रकम भेजते ही, लड़की का पता नहीं लगता, मोबाइल, फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाता है.

ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है. 66 साल के एक रिटायर्ड बैंकर्मी से फेसबुक पर बनी विदेशी बाला ने उससे 35 लाख ठग लिए. ‘दूत’ द्वारा दी गई खबर के अनुसार ठगी के शिकार हुए बुजुर्ग को फेसबुक पर दिल लगाना इतना भारी पड़ा कि उसने 35 लाख रुपए गंवा दिए ।

जानकारी के अनुसार 66 साल के अविवाहित बुजुर्ग की दोस्ती फेसबुक के जरिए एक महिला से हुई। 19 मई को जेनी एंडरसन नाम की लड़की से फेसबुक पर उनकी दोस्ती हुई। दोस्ती से बात चैटिंग तक पहुंची। महिला ने बताया कि वो अपनी मां के साथ लंदन में रहती है और उससे मिलने इंडिया आना चाहती है।

महिला ने खुद को ज्वैलरी की दुकान का मालिक बताया। महिला और पूर्व बैंक कर्मी की चैटिंग फेसबुक के बाद व्हाट्सएप पर भी होने लगी। बातचीत में ही महिला ने बताया कि वो अपनी दुकान की सालगिरह मनाने जा रही है और वो चाहती है कि वो भी शामिल हो। उसने बुजुर्ग से उसके घर का पता भी मांगा और कहा कि वो उस पते पर कुछ तोहफे भेजेगी।



ऐनी ने बार-बार उससे लंदन आने की जिद की, लेकिन जब बुजुर्ग ने असमर्थता जताई तो उससे कहा कि वो जल्द मिलने इंडिया आएगी। फिर अचानक 1 जून को बुजुर्ग के पास एक फोन आया और उन्हें बताया कि उनकी दोस्त ऐनी को मुंबई एयरपोर्ट पर 68 लाख की विदेशी करंसी के साथ पकड़ा गया।

खुद को इमिग्रेशन अधिकारी बताने वाली लड़की ने उनकी ऐनी से बात भी कराई। जेनी ने रोते-रोते उसे जुर्माने की रकम भरने को कहा और वादा किया कि वो दिल्ली वापस आकर सारे पैसे लौटा देगी। फिर क्या था महिला के प्यार में पड़े बुजुर्ग ने ऐनी के बताए अलग-अलग बैंक अकाउंट में 35 लाख रुपए जमा कराए दिए।
[8/6, 11:19 AM] mumbaicrimepage@gmail.com: उसने अपनी सेविंग के 13 लाख और बाकी के 22 लाख कर्ज लेकर ये रकम भरी। रकम भरने के बाद जब उन्होंने ऐनी को फोन किया तो नबंर स्विच ऑफ हो गया। उन्होंने ऐनी से फेसबुक पर भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परेशान होकर बुजुर्ग ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद साइबर सेल ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .